राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किसान आंदोलन पदयात्रा को लेकर जोधपुर देहात कांग्रेस की बैठक - कृषि कानून

कांग्रेस पार्टी जोधपुर देहात की ओर से किसान सम्मेलन को लेकर 20 फरवरी को आयोजित होने जा रही पदयात्रा को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय झंवर रोड स्थित रामनगर में बैठक आयोजित की गई. वहीं जोधपुर दौरे पर रहे आरसीए अध्यक्ष राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य वैभव गहलोत ने भी हिस्सा लिया.

Congress march on foot, Jodhpur Congress News
किसान आंदोलन पदयात्रा को लेकर जोधपुर देहात कांग्रेस की बैठक

By

Published : Feb 19, 2021, 9:49 PM IST

जोधपुर. कांग्रेस पार्टी देहात की ओर से किसान सम्मेलन को लेकर 20 फरवरी को आयोजित होने जा रही पदयात्रा को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय झंवर रोड स्थित रामनगर में बैठक आयोजित की गई. वहीं जोधपुर दौरे पर रहे आरसीए अध्यक्ष राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य वैभव गहलोत ने भी हिस्सा लिया.

किसान आंदोलन पदयात्रा को लेकर जोधपुर देहात कांग्रेस की बैठक

वहीं इस बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य एवं आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, देहात जिलाध्यक्ष व बिलाड़ा विधायक हीरा राम मेघवाल, बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष संगीता बेनीवाल व शहर जिला अध्यक्ष सईद अंसारी सहित विभिन्न ब्लॉकों के कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. बैठक में वक्ताओं ने अपने संबोधन में शनिवार को लोहावट में होने वाले किसान पदयात्रा को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर आयोजन में शामिल होने की अपील की.

इस दौरान उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार से कृषि कानून को वापस लेने की मांग करते हुए इसे किसान विरोधी बताया. साथ ही कहा कि मांगे नहीं माने जाने तक कांग्रेस पार्टी किसानों का साथ देगी. साथ ही वैभव गहलोत ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान दौरे पर रहे. उन्होंने हनुमानगढ़, किशनगढ़, मकराना सहित किसानों की रैली में भाग लिया.

पढ़ें-भाजपा मोर्चा की संयुक्त बैठक में कांग्रेस पर गरजे पूनिया, कहा- कांग्रेस इस देश के लिए अभिशाप

साथ ही उन्होंने बताया कि काला कानून से संबंधित करते हुए सवाल किया कि इससे किसानों को एपीएमसी किसान मार्केट खत्म होने पर एएमसीपी कैसे मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि बिल में एमएससी की गारंटी क्यों नहीं दी गई. वहीं मोदी जी किसानों को पूंजी पतियों का गुलाम बना रहे हैं, जिससे देश कभी सफल नहीं होने देगा. गौरतलब है कि बिल के लोकसभा में पास होने के बाद से पंजाब और हरियाणा में इसके खिलाफ किसानों का प्रदर्शन तेज हो गया है.

वैभव गहलोत के नाम पर छिड़ी चर्चा

कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में शेरगढ़ विधानसभा से विधायक व पीसीसी सदस्य उमेद सिंह राठौड़ ने वैभव गहलोत के समर्थन में बोलते हुए उन्हें जोधपुर से चुनाव लड़ने एवं जिताने का विश्वास दिलाया. इससे सियासी हलकों में एक बार फिर से अगले सांसद चुनाव में वैभव गहलोत के जोधपुर से ही चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details