जोधपुर. कांग्रेस पार्टी देहात की ओर से किसान सम्मेलन को लेकर 20 फरवरी को आयोजित होने जा रही पदयात्रा को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय झंवर रोड स्थित रामनगर में बैठक आयोजित की गई. वहीं जोधपुर दौरे पर रहे आरसीए अध्यक्ष राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य वैभव गहलोत ने भी हिस्सा लिया.
वहीं इस बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य एवं आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, देहात जिलाध्यक्ष व बिलाड़ा विधायक हीरा राम मेघवाल, बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष संगीता बेनीवाल व शहर जिला अध्यक्ष सईद अंसारी सहित विभिन्न ब्लॉकों के कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. बैठक में वक्ताओं ने अपने संबोधन में शनिवार को लोहावट में होने वाले किसान पदयात्रा को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर आयोजन में शामिल होने की अपील की.
इस दौरान उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार से कृषि कानून को वापस लेने की मांग करते हुए इसे किसान विरोधी बताया. साथ ही कहा कि मांगे नहीं माने जाने तक कांग्रेस पार्टी किसानों का साथ देगी. साथ ही वैभव गहलोत ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान दौरे पर रहे. उन्होंने हनुमानगढ़, किशनगढ़, मकराना सहित किसानों की रैली में भाग लिया.