राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, पुलिस ने रूट मार्च करते हुए आमजन से की घरों में रहने की अपील - jodhpur news

जोधपुर में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने नागौरी गेट, सदर बाजार, सदर कोतवाली थानों में कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही पुलिस ने रूट मार्च कर लोगों से घरों में रहने की अपील की.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news
जोधपुर के तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू

By

Published : Apr 8, 2020, 7:52 PM IST

जोधपुर.जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए डीसीपी धर्मेंद्र यादव द्वारा नागौरी गेट, सदर बाजार, सदर कोतवाली थानों में कर्फ्यू लगाया है. कर्फ्यू संबंधित क्षेत्रों में आम जनता घरों में रहे, इसको लेकर पुलिस हर पल मुस्तैद है.

साथ ही संबंधित क्षेत्रों में एसेंशियल सर्विस के अलावा किसी भी वाहन के आने जाने पर रोक लगा दी गयी है. आम जनता घरों से बाहर नहीं निकले, इसको लेकर डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं.

जोधपुर के तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू

साथ ही पुलिस आम जनता से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील भी कर रही है. डीसीपी ने बताया कि कर्फ्यू संबंधित इलाकों को चारों तरफ से सील कर दिया गया है. साथ ही हर थाना क्षेत्र में सिंगल एंट्री और एग्जिट प्वाइंट रखा गया है.

पढ़ेंःलॉकडाउन: NFSA लाभार्थियों को अप्रैल-मई में 2 बार मिलेगा फ्री गेहूं

इसी क्रम में बुधवार को डीसीपी धर्मेंद्र यादव के निर्देशन पर कर्फ्यू संबंधित इलाकों में 5 थानों की पुलिस द्वारा रूट मार्च किया गया, जहां बाइक पर पुलिस के जवानों ने पांच थाना क्षेत्र जिसमें खांडा फलसा, सदर बाजार, सदर कोतवाली, उदय मंदिर, और नागौरी गेट थाना क्षेत्र में रूट मार्च किया.

पढ़ें:जन औषधि परियोजना के तहत मरीजों तक दवाएं पहुंचा रहे फार्मासिस्ट

रूट मार्च के माध्यम से पुलिस ने सभी को घरों में रहने की अपील की बुधवार को पुलिस द्वारा किए गए. रूट मार्च में लगभग 125 से अधिक पुलिस के जवान और अधिकारी शामिल थे. जहां पुलिस द्वारा भीतरी शहर में जाकर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आम जनता को घरों में रहने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details