राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jodhpur Cylinder Blast: अवैध रिफलिंग से 300 रुपये हर सिलेंडर पर कमाने के लालच ने कई जिंदगियां दांव पर - etv bharat Rajasthan news

जोधपुर के कीर्तीनगर में शनिवार को हुए सिलेंडर ब्लास्ट हादसे की वजह अवैध गैस रिफलिंग है. भोमाराम यह काम लंबे समय से कर रहा था. अवैध रिफलिंग के जरिए 300 रुपए कमाने के चक्कर (illegal gas refilling in 300 rupees) में भोमाराम ने अपने परिवार के साथ ही कइयों की जिंदगी दांव पर लगा दी.

सिलेंडर ब्लास्ट हादसे की वजह अवैध गैस रिफलिंग
सिलेंडर ब्लास्ट हादसे की वजह अवैध गैस रिफलिंग

By

Published : Oct 8, 2022, 9:17 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 10:34 PM IST

जोधपुर. कीर्तीनगर में शनिवार को हुए हादसे (Jodhpur Cylinder Blast) की वजह अवैध गैस रिफलिंग है. भोमाराम अपने घर से ही यह काम लंबे समय से कर रहा था. इसके लिए उसके कई सहयोगी भी थे जो घरेलू गैस सिलेंडर से व्यासायिक सिलेंडर भर रहे थे. मौके पर कई व्यवसायिक सिलेंडर बरामद भी हुए हैं.

पुलिस ने प्रारंभिक पड़ताल में इसकी पुष्टि कर दी है. खुद भोमाराम एक गैस एजेंसी में सिलेंडर परिवहन (illegal gas refilling business in jodhpur) का काम करता है. होटल रेस्टोरेंट में काम आने वाले व्यवसायिक सिलेंडर में 19 किलो गैस आती है, जिसकी कीमत 2058 रुपए हैं. जबकि 14 किलो के घरेलू सिलेंडर की कीमत 1079 रूपए है. ऐसे में पांच किलो गैस के लिए दुकानदार एक हजार रुपए अतिरिक्त देने से बचते हैं. क्योंकि घरेलू सिलेंडर की गैस 75 रूपए किलो पड़ती है.

सिलेंडर ब्लास्ट हादसे की वजह अवैध गैस रिफलिंग

पढ़ें.जोधपुर में अवैध रूप से रखे गैस सिलेंडर फटे, 4 लोग जिंदा जले...16 झुलसे

जबकि कमर्शियल की 109 रुपए प्रति किलो पड़ती है. ऐसे में 75 और 109 के बीच के भाव तय कर भोमाराम जैसे अवैध सप्लायर दुकानदारों के सिलेंडर रिफिल कर देते हैं. अवैध रूप से व्यवसायिक सिलेंडर की रिफलिंग से 300 रुपए कमाते (illegal gas refilling in 300 rupees) थे. सीजन में यह 400 से 500 रुपए कमाते थे. भोमाराम के इस अवैध कारोबार में प्रतिदिन बीस से तीस सिलेंडर भरे जाते थे. इस काम में कई युवक भी उसके साथ लगे थे. इनमें से कई इस हादसे में झुलस गए.

पार्षद बोले रिफलिंग होती थीःकीर्तीनगर नगर निगम उत्तर के क्षेत्र में आता है. इस क्षेत्र के वार्ड संख्या 73 के पार्षद ओपी भाटी ने बताया कि भोमाराम के घर गैस रिफलिंग का काम होता था. इस दौरान ही हादसा हुआ. भोमाराम की गली में रहने वाले पारस जोशी ने बताया कि दोपहर में वह लंच कर रहे थे तो अचानक लोगों के चिल्लाने की आवाज आई तो देखा तो आग में लोग झुलस गए. एक महिला छतें पार कर उनके घर तक पहुंची, उसे नीचे उतारा. पारस का कहना है कि भोमाराम लुहार अपने घर रि​फिलिंग का काम करता था.

पढ़ें.gas cylinder explosion in Kekri : गैस वेल्डिंग की कर्बाइड टंकी फटने से एक बुजुर्ग की मौत

गली में पसरा सन्नाटाःकीर्ती नगर के हुडको क्वार्टर की गली में देर शाम तक सन्नाटा पसर गया. पार्षद ने बताया कि भोमाराम के परिवार के अलावा आस पास के मोहल्ले के 13 लोग उन्हें बचाने के चक्कर में झुलस गए थे. ये सभी अस्पताल में भर्ती हैं. इसमें पांच-छह सीरियस है. आग दिखी तो यह लोग कंबल रजाई लेकर दौड़े थे. लेकिन खुद आग की चपेट में आ गए. वहीं घटना स्थल पर माता का थान थाना पुलिस तैनात है.

सिलेंडर से भर गई गाड़ीः इस हादसे के बाद फायर ब्रिगेड, पुलिस व​ सिविल डिफेंस के कर्मचारियों ने सिलेंडर एकत्र करने शुरू किए तो पूरी पिकअप भर गई. कई व्यवसायिक सिलेंडर फूट चुके थे. बडी मात्रा में दोनों तरह के सिलेंडर बरामद हुए. जो गाड़ी मौके पर मिली उस पर भी एचपी गैस लिखा हुआ था. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है. मौके पर कई दुपहिया वाहनों के साथ भोमाराम का पूरा घर ही जल गया.

Last Updated : Oct 8, 2022, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details