जोधपुर.मंगरा पूजला क्षेत्र में 8 अक्टूबर दिन शनिवार को अवैध रूप से एलपीजी सिलेंडर रिफिलिंग करते समय (Illegal Gas Refilling Business in Jodhpur) हुए विस्फोट से प्रभावित परिवरों से बुधवार को मिलने आए एआईसीसी के सदस्य एवं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा है कि वे सरकार से इस हादसे के पीडितों को विशेष प्रयोजन से आर्थिक सहायता दिलाने के लिए बात कर रहे हैं. सहायता राशि सीधे परिवार के सदस्यों के खाते में जाए, इसके लिए प्रयासरत हैं.
बुधवार को इस हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलने आए वैभव गहलोत ने किर्तीनगर जाकर घटना स्थल देखा और परिवारों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. इसके बाद वे महात्मा गांधी अस्पताल भी गए, जहां हादसे के 15 घायल भर्ती हैं. उनके उपचार की जानकारी डॉक्टर्स से ली और उनकी कुशलक्षेम पूछी. मीडिया से बात करते हुए वैभव गहलोत ने कहा कि जिस प्रकार का हादसा हुआ है, ऐसे हादसे आगे नहीं हों, इसके लिए जरूरी है कि प्रशासन ऐसे अवैध रिफिलिंग को रोके. इस समय पीड़ित परिवारों के घायलों को 20 हजार की बजाय 70 हजार या 1 लाख रुपये की राशि मिले, इसके लिए प्रयास कर रहा हूं. मृतकों को भी उचित मुआवजा मिले, इसके लिए भी बात की है, जिससे इस दुखद समय में परिवार को संबल दिया जा सके.