जोधपुर.शहर के कडवड थाना क्षेत्र स्थित सीआरपीएफ के प्रशिक्षण केंद्र में तीन साल में तीन सुसाइड हो चुके हैं. सोमवार को खुद को गोली मारने वाले नरेश से पहले (CRPF Center Suicide Case) यहां दो अफसरों ने भी अपनी जान दे दी थी. उनमें भी अधिकारियों के दबाव की बात सामने आई थी. प्रताड़ना से परेशान होकर ही उन्होंने अपनी जान दी थी. नरेश की घटना के बाद मंगलवार को मोर्चरी पर 24 दिसंबर 2021 में सुसाइड करने वाले सब इंस्पेक्टर विकास कुमार की पत्नी सविता भी पहुंची. उन्होंने जो बताया, वह बहुत हैरान करने वाला है. सविता ने बताया कि सहायक कमांडेट संजय और डीआईजी की वजह से उनके पति को खुदकुशी करनी पड़ी थाी.
सविता के अनुसार (Wife of deceased SI Vikas Kumar) उस दिन तीन दिन की छुट्टी सैंक्शन हो गई थी. विकास घर आने वाले थे. उस दिन सुबह उन्हें सब्जी लाने की ड्यूटी दी गई थी. सब्जी लेकर आने के बाद शाम को घर जाने के लिए गाड़ी के पास गए थे. उसी समय सहायक कमांडेट संजय ने बुलाया कि तुम खराब पपीता कैसे लेकर आए. इसको लेकर खूब भला बुरा सुनाया. उसके बाद डीआईजी ने भी डांटा, क्योंकि पपीता डीआईजी के घर गया था. अंदर से खराब निकलने के बाद डीआईजी की पत्नी ने पपीता ऑफिस भेज दिया, जिससे डीआईजी नाराज हो गए.