जोधपुर. भाई बहन के डबल मर्डर के मुख्य सूत्रधार शंकर पटेल से पूछताछ के लिए लूणी पुलिस को पांच दिन का रिमांड मिल गया है. सोमवार को शुरुआती पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह गुड्डी को दिलो जान से चाहता है और वो भी उसे इतना ही चाहती है. दोनों के संबंधों की जानकारी सभी को थी. बाधा सिर्फ रमेश बना हुआ था. उसे खत्म करने के लिए शंकर ने अपने दोस्तों के साथ कई दिनों पहले ही साजिश रचना शुरू कर दी थी.
सोशल मीडिया के जरिए बुना जाल:रमेश ने अपनी मंशा को पूरा करने के लिए पुरानी कार खरीदी. इसके लिए उसने सोशल मीडिया का सहारा लिया. फेसबुक पर दिल्ली में पुरानी कार, सस्ती एसयूवी का विज्ञापन देखा और उसके बाद राकेश, रमेश माली के साथ वहां गया. राकेश के नाम से एसयूवी खरीदी थी. लूणी थानाधिकारी ईश्वर पारिक ने बताया कि नासिक में रविवार को शंकर पुलिस गिरफ्त में आया. आज जोधपुर लाने के बाद उसे न्यायालय में पेश कर पांच दिन का रिमांड लिया है. शंकर ने पुलिस के सामने गुड्डी से अपने प्यार का इजहार किया है.
आटे साटे की बेड़ी ने बिगाड़ा खेल:शंकर ने बताया कि गुड्डी की शादी से पहले से ही उसके साथ संबंध थे. जब भी गुड्डी ससुराल से पीहर नंदवान जाती तो वह उसके घर के आस पास ही रहता था. जब भी उसे मौका मिलता वह उससे मिलने पहुंच जाता था. यही कारण था कि गुड्डी को लगता था कि उसकी शादी गलत हो गई है. इसलिए उसने अपने फोन में पति रमेश का नाम 'रांग नंबर' सेव किया हुआ था. लेकिन आटे साटे का विवाह उसके पांव में बेड़ी बना हुआ था. जिसके चलते वह चाहकर भी रमेश का घर नहीं छोड़ पा रही थी.
पढ़ें-Jodhpur Murder Mystery : नासिक में पकड़ा गया गुड्डी का प्रेमी शंकर, भाई-बहन की हत्याकांड का मुख्य सूत्रधार
एक होने की ख्वाहिश में...: गुड्डी की शादी के बाद भी उसके पति रमेश के साथ नहीं बनी क्योंकि शंकर उसके दिल से नहीं जा रहा था. दूसरी और रमेश अपनी पढ़ाई में लगा रहा. जिससे दोनों के बीच दूरियां बढ़ती गई. शंकर हमेशा के लिए गुड्डी को पा लेना चाहता था इसलिए गुड्डी से शादी के बाद भी दूरी नहीं बनाई. कई बार रमेश के साथ हुए झगड़े की कहानी गुड्डी उसे बताती थी. इससे शंकर और ज्यादा परेशान हो जाता था. फिर गुड्डी को रमेश से मुक्त करने के लिए उसने उसे रास्ते हटाने के लिए तैयारी शुरू कर दी. इसमें उसने गुड्डी को भी शामिल किया क्योंकि हमेशा के लिए रमेश को रास्ते से हटाए बगैर दोनों एक नहीं हो सकते थे.
आरोपियों से आमने सामने होगी पूछताछ: पुलिस रमेश पटेल और उसकी बहन कविता पटेल की हत्या के मामले में सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. रमेश पटेल की पत्नी और शंकर की प्रेमिका गुड्डी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. जबकि तीन अन्य आरोपी रमेश माली, राकेश सुथार व सोहन पटेल की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश कर दो—दो दिन का ओर रिमांड लिया है. अब चारों को आमने सामने बैठाकर पुलिस पूछताछ करेगी. जरूरत पड़ी तो गुड्डी को भी लाया जाएगा. शंकर के पास पुलिस को एक मोबाइल भी मिला है. उसकी भी तस्दीक की जाएगी कि यह घटना के दिन उसके पास था या नहीं.
पढ़ें. Jodhpur Murder Mystery: पति और ननद की हत्या में आरोपी पत्नी भी गिरफ्तार...अवैध संबंध में रची हत्या की साजिश
यह है मामला:लूणी थाना क्षेत्र में 18 जुलाई 2022 की सुबह सर गांव के पास एक एसयूवी ने बाइक पर जा रहे रमेश पटेल और उसकी मौसेरी बहन कविता पटेल को टक्कर मार दी थी. दुर्घटना के बाद भी एसयूवी चालक ने दोनों को सौ मीटर से ज्यादा घसीटा था जिसके चलते दोनों की मौके पर मौत हो गई थी. परिजनों व अन्य ने षडयंत्र कर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने मामला भी हत्या का दर्ज किया था.आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एमडीएम मोर्चरी में दो दिन धरना भी चला. पुलिस ने गुड्डी सहित चार को गिरफ्तार किया था. शंकर घटना के दिन से गायब हो गया था. जिसे रविवार अलसुबह महाराष्ट्र के नाशिक से पुलिस पकड कर लाई है. जहां उसने अपने बाल कटवा कर हुलिया बदलने का भी प्रयास किया था.