राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jodhpur Corona Update: कोरोना के 711 नए मामले आए सामने, IIT में 23 नए मामले - jodhpur hindi news

Jodhpur Corona Update : जोधपुर में मंगलवार को कोरोना के 711 नए मामले सामने आए. जोधपुर आईआईटी परिसर में भी 23 नए मामले सामने आए. वहीं, पुलिस ने रात 8 बजे शहर का बाजार बंद करवा दिया.

Jodhpur Corona Update
Jodhpur Corona Update

By

Published : Jan 11, 2022, 10:09 PM IST

जोधपुर.सूर्यनगरी में कोरोना के मामले (Jodhpur Corona Update) लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को 711 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जोधपुर आईआईटी परिसर में लगातार कोरोना संक्रमण फैल रहा है. मंगलवार को भी यहां 23 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा एम्स के बॉयज होस्टल में भी 10 मेडिकोज संक्रमित पाए गए हैं.

हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी तक अस्पतालों में इस गति से मरीज नहीं पहुंच रहे हैं. गहलोत सरकार की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन के तहत मंगलवार को इसकी पालना करवाई गई और रात 8:00 बजे से शहर के बाजार बंद करवा दिए गए. इसके लिए जिला कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर सहित अन्य अधिकारी रात को सड़कों पर उतरे और पूरा जायजा भी लिया.

पढ़ें- Rajasthan Corona Update: 6366 केस दर्ज, 4 की मौत, राजधानी जयपुर से सबसे अधिक केस दर्ज

वहीं, मंगलवार को 230 रोगियों को डिस्चार्ज घोषित किया गया है. वर्तमान में जोधपुर में 3287 एक्टिव केस हैं. जोधपुर में बीते एक सप्ताह से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. शहर के सभी जोन में मामले सामने आ रहे हैं. अन्य संस्थानों के साथ-साथ जोधपुर जेल में कई कैदी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

बता दें, प्रदेश में मंगलवार को 6366 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले और 4 मरीजों की मौत हो हुई है. राजधानी जयपुर में 2166 केस दर्ज किए गए (Corona in Jaipur) हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना से 8978 मौतें हो चुकी है (corona death in Rajasthan).

ABOUT THE AUTHOR

...view details