जोधपुर.सूर्यनगरी में कोरोना के मामले (Jodhpur Corona Update) लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को 711 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जोधपुर आईआईटी परिसर में लगातार कोरोना संक्रमण फैल रहा है. मंगलवार को भी यहां 23 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा एम्स के बॉयज होस्टल में भी 10 मेडिकोज संक्रमित पाए गए हैं.
हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी तक अस्पतालों में इस गति से मरीज नहीं पहुंच रहे हैं. गहलोत सरकार की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन के तहत मंगलवार को इसकी पालना करवाई गई और रात 8:00 बजे से शहर के बाजार बंद करवा दिए गए. इसके लिए जिला कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर सहित अन्य अधिकारी रात को सड़कों पर उतरे और पूरा जायजा भी लिया.