राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांस्टेबल भर्ती 2020 : नकल करवाने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार, दूसरे की जगह देने आया था परीक्षा - कांस्टेबल परीक्षा में नकल करवाने वाला गिरफ्तार

जोधपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 की लिखित परीक्षा में नकल करवाने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से दो आईफोन भी जब्त किए हैं.

Gang coping in constable exam arrested, कांस्टेबल परीक्षा में नकल करवाने वाला गिरोह गिरफ्तार
कांस्टेबल परीक्षा में नकल करवाने वाला गिरोह गिरफ्तार

By

Published : Nov 8, 2020, 7:26 PM IST

जोधपुर. पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 की लिखित परीक्षा में नकल करवाने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो आईफोन भी जब्त किए हैं.

गिरोह का सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे

मंडोर थाना अधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि मंडोर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जिला ईस्ट ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नकल गिरोह के सरगना अशोक को गिरफ्तार किया. आरोपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में किसी अन्य व्यक्ति के स्थान पर परीक्षा में बैठने आया था.

पढे़ंःमंत्री की बहू का अस्पताल अधीक्षक पर फूटा गुस्सा...'व्यवस्था सुधारो वरना हालत खराब कर दूंगी, धारीवाल भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते'

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो आईफोन भी जब्त किए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी से गिरोह के सदस्यों द्वारा बड़ी संख्या में नकल करवाने वाले व्यक्तियों की सूचना भी मिली है. फिलहाल पुलिस अशोक विश्नोई से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी अशोक विश्नोई विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल करवाने के गिरोह संचालित करता रहा है. पुलिस द्वारा आरोपी अशोक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है. फिलहाल टीम आरोपी से संबंधित अन्य अपराधियों के बारे में पूछताछ करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details