जोधपुर. तकरीबन 18 महीने बाद आखिरकार सीएम अशोक गहलोत ने अपने गृह नगर जोधपुर में कांग्रेस को नया जिलाध्यक्ष (Jodhpur congress new district president) दे दिया. हालांकि इस बार जोधपुर उत्तर व दक्षिण दो जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं. नगर निगम की तर्ज पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्तर व कांग्रेस जिलाध्यक्ष दक्षिण बनाया गया है.
जोधपुर में उत्तर की बागडोर पूर्व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सलीम खान को दी गई है. वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष दक्षिण की कमान शास्त्री नगर से पार्षद नरेश कुमार जोशी को सौंपी गई है. जबकि जोधपुर देहात से विधायक हीराराम मेघवाल को लगातार तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनाया गया है.
पढ़ें:Rajasthan Big News : कांग्रेस पार्टी ने बनाए 13 जिला अध्यक्ष, यहां जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी...
जोधपुर में हर बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चौंकाने वाले नामों की घोषणा करते हैं. वहीं इस बार गहलोत ने शहर में एक अल्पसंख्यक समुदाय तो वहीं दूसरा ब्राह्मण समुदाय से जिलाध्यक्ष बनाए हैं. सलीम खान जोधपुर शहर क्षेत्र में कांग्रेस के कई सालों से पुराने कार्यकर्ता रहे हैं. वहीं जोशी एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके हैं.
पढ़ें:Rajasthan Phone Tapping Case: सीएम गहलोत OSD लोकेश शर्मा तलब. दिल्ली पुलिस ने 6 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
जोधपुर उत्तर के सलीम खान, विधायक मनीषा पंवार के खेमे से माने जाते हैं. जोशी के ग्रेनाइट का काम जालौर में होने से मुख्यमंत्री के पूर्व सलाहकार पुखराज पाराशर के बेहद करीबी हैं. जोधपुर में एक जिलाध्यक्ष होने के चलते तकरीबन 3 बार से लगातार सईद अंसारी अध्यक्ष रहे हैं. लेकिन अब गहलोत ने एक आम कार्यकर्ता को जिलाध्यक्ष बनाकर सबको चौंका दिया है. बता दें कि जोधपुर शहर कांग्रेस में लगभग दो दशक बाद जिलाध्यक्ष के रूप में एक नया चेहरा देखने को मिला है जिससे कई लोग हैरान हैं.