राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर कलेक्टर ने लोगों को कोरोना के नए रूप से सावधान रहने को कहा

जोधपुर कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने लोगों को कोरोना वायरस के बदले रूप से सावधान रहने को कहा है. कलेक्टर ने कहा कि हमें सतर्कता बरतनी होगी और ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीन लगवानी होगी.

jodhpur news,  rajasthan news
जोधपुर कलेक्टर इंद्रजीत सिंह

By

Published : Apr 3, 2021, 10:11 PM IST

जोधपुर. शहर में बढ़ते कोरोना के मामलों के बाद जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने शनिवार को नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे टीकाकरण केंद्रों का दौरा किया. इस दौरान कलेक्टर ने टीकाकरण केंद्रों में जाकर टीका लगवाने आए लोगों से भी मुलाकात की खासतौर से उन्होंने बुजुर्गों से कहा कि कोरोना के लेकर सतर्क रहें, क्योंकि अब कोरोना जिस गति से बढ़ रहा है उससे भी चिंता की बात यह है कि इसका रूप भी बदल रहा है.

पढे़ं: 'अपनों' की नाराजगी दूर करने के लिए कुशल नेताओं को देना होगा मैनेजमेंट, स्टार प्रचारक की लिस्ट में भी नहीं दिग्गज नेता

कलेक्टर ने कहा कि वायरस बदले रूप में और ज्यादा खतरनाक हो गया है. ऐसे में हमें सावधान रहने की आवश्यकता है, सामाजिक दूरी बनाए रखें, अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकले. जिला कलेक्टर ने बताया कि देशभर में सभी जगहों पर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में हमें सतर्कता बरतनी होगी. पिछले साल के हालात अलग थे लेकिन इस बार वैक्सीन भी आ गयी है. ऐसे में पात्र लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए.

जोधपुर में कोरोना केस

कलेक्टर ने लोगों से भी कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर कोई पालना नहीं करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. जिन दुकानों पर नियमों को फॉलो नहीं किया जायेगा उनको भी सीज किया जायेगा. नगर निगम जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लोगों को टीकाकरण से जोड़ने के लिए लगातार वार्ड वाइज टीकाकरण कैंप लगा रहा है. जिससे की अधिक से अधिक संख्या में प्रतिदिन लोगों को टीका लगाया जा सके. उल्लेखनीय है कि जोधपुर में अप्रैल के 2 दिनों में ही 289 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details