जोधपुर. शहर के विभिन्न इलाकों में होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे पॉजिटिव रोगियों के हालात जानने के लिए जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने गुरुवार को शहर के कई इलाकों का दौरा किया. जिला कलेक्टर ने शहर के प्रतापनगर, सूरसागर, कबीर बस्ती, कबूतरों का चौक इलाकों में जाकर जो लोग क्वॉरेंटाइन में रह रहे हैं उनके पड़ोसियों और उनके परिजनों से बात की.
जिला प्रशासन ने ऐसे पॉजिटिव मरीज जिनमें किसी तरह के लक्षण नहीं हैं, उनको अपने घर पर ही रहने की सुविधा दी है. लेकिन, इसके लिए भी बाकायदा सर्वे टीम से मॉनिटरिंग की जा रही है. संबंधित घर को भी क्वॉरेंटाइन बनाया गया है, इसके लिए उसको चिन्हित भी किया गया है.
होम क्वॉरेंटाइन लोगों से मिले जोधपुर कलेक्टर पढ़ेंःदिल्ली के बाद अब राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा
कलेक्टर ने सूरसागर क्षेत्र में क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों से पूछा कि उन तक सुविधाएं कैसे पहुंच रही है तो लोगों ने कहा कि हमारे जो पड़ोसी, जिन्होंने हमारी सुविधा का जिम्मा लिया है वह हमारी आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहे हैं.
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि प्रतिदिन अपना टेंपरेचर जरूर नापते रहे और उसका चार्ट बनाएं. कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि पड़ोसी की गारंटी पर ही होम क्वॉरेंटाइन की सुविधा दी गई है, लेकिन उन्हें किसी तरह की परेशानी तो नहीं है इसलिए हम फीड बैक ले रहे हैं.
पढ़ें:स्पेशल: होटल कारोबार पर मंदी के 'बादल', संकट में हजारों नौकरियां
उन्होंने बताया कि लोगों में जागरूकता आई है, जिससे लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी कर रहे हैं. हमारी होम क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था अच्छी तरह से लागू हो रही है, इसे आगे भी बढ़ाया जाएगा. कलेक्टर के साथ एडीएम महिपाल भारद्वाज सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि जोधपुर जिला प्रशासन ने लोगों को जिनमें कोई लक्षण नहीं है. फिर भी पॉजिटिव आने के बाद भी घर पर क्वॉरेंटाइन होने के लिए भी प्रेरित करना शुरू किया है, जिससे वे सोशल डिस्टेंस इन की पालना करते हुए घर पर ही स्वस्थ हो जाए. इस दौरान संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लगातार मरीज की मॉनिटरिंग करती है.