राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वायरल वीडियो को जोधपुर सेंट्रल जेल का मानने से जेल प्रशासन ने किया इंकार

जोधपुर सेंट्रल जेल से कैदियों के बीच झगड़े का तथाकथित वीडियो वायरल होने की बात कही जा रही है. वहीं, वायरल वीडियो के मामले में जेल प्रशासन ने कहा कि वायरल वीडियो को उन्होंने देखकर जांच की है. यह वीडियो जोधपुर जेल का नहीं है.

जोधपुर सेंट्रल जेल खबर, jodhpur central jail news

By

Published : Nov 17, 2019, 7:19 PM IST

Updated : Nov 17, 2019, 9:22 PM IST

जोधपुर. जिले की सेंट्रल जेल का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जेल में कैदी झगड़ा करते नजर आ रहे हैं. वहीं, जेल प्रशासन नें इस मामले में बयान देते हुए कहा कि इस वीडियो में नजर आ रहे कैदी जोधपुर जेल में नहीं हैं. जेल प्रशासन ने इस वीडियो के जोधपुर जेल से वायरल नहीं होने की बात कही है.

जोधपुर में तथाकथित वीडियो वायरल होने का मामला

पढ़ें: निकाय चुनाव में शांतिभंग करने वाले 39 लोग गिरफ्तार

साथ ही जेल प्रशासन ने बताया कि पिछले एक साल से इस तरह का कोई कैदी जोधपुर जेल में नहीं है. जेल में वर्तमान में ऐसी कोई बैरक भी नहीं है. ऐसे में माना जा रहा है कि, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो या तो काफी पुराना है, या फिर किसी और जेल का हो सकता है. फिलहाल जेल प्रशासन इस बारे में जांच कर रहा है.

Last Updated : Nov 17, 2019, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details