जोधपुर. कांग्रेस को पछाड़ते हुए एक बार फिर बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत ने यहां से लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से कांग्रेस प्रत्याशी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को करारी हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि वैभव गहलोत का ये चुनाव पहला था और पहली बार में ही वैभव को चुनावी रण में गजेंद्र सिंह शेखावत के हाथों हार का स्वाद चखना पड़ा.
वैभव को शेखावत से मिली करारी हार
भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने 2 लाख 74 हजार 400 वोटों के बड़े अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत का हराया. भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत को कुल 7 लाख 88 हजार 888 वोट मिले तो. वहीं अगर वैभव गहलोत को मिले वोटों की बात करें तो वैभव की झोली में 5 लाख 14 हजार 448 वोट आए.
जीत के बाद जोधपुर में गजेंद्र सिंह शेखावत का भव्य स्वागत जीत के बाद गजेंद्र सिंह शेखावत का बयान
वहीं शेखावत की जीत के बाद कार्यकर्ताओं में काफी खुशी का माहौल देखने को मिला.गजेंद्र सिंह शेखावत चुनावी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई. वहीं खुद गजेंद्र सिंह शेखावत भी अपने कार्यालय पहुंचे तो चेहरे पर जीत की चमक दिखाई दे रही थी.
जहां गजेंद्र सिंह शेखावत का कार्यकर्ता और प्रशंसकों ने जोरदार स्वागत किया. शेखावत को कार्यकर्ताओं ने जीत की बधाई दी. वहीं मीडिया से बात करते हुए शेखावत ने कहा कि हमने राजस्थान में पूर्ण बहुमत हासिल करने की बात कही थी और नतीजे आपके सामने हैं. पहले दिन से हमने कहा था कि राजस्थान में 25 कमले खिलेंगे और जोधपुर से एक चमकदार कमल खिलेगा, लेकिन जोधपुर सीट को लेकर के कुछ लोगों के मन में संदेह था. लेकिन, अब वो संशय खत्म हो चुका है.
परिवार में भी जश्न का माहौल
वहीं ईटीवी भारत राजस्थान से बात करते हुए शेखावत की पत्नी और बेटी ने भी पिता की जीत को लेकर जनता और कार्यकर्ताओं का आभार जताया.