जोधपुर. जिले की सरदारपुरा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बुधवार को सरदारपुरा थाना पुलिस ने बाइक चोरी की गैंग का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई 44 मोटरसाइकिलों को बरामद किया है.
पुलिस ने बाइक चोर गैंग का किया पर्दाफाश पुलिस ने बताया कि जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में पिछले लंबे समय से बाइक चोरी की वारदात देखने को मिल रही थी. इसके लिए डीसीपी वेस्ट प्रीति चंद्रा ने सरदारपुरा थानाधिकारी को स्पेशल टीम सहित बाइक चोरी गैंग का पर्दाफाश करने हेतु टास्क दिया गया. आरोपियों को पकड़ने के लिए थानाधिकारी द्वारा प्रयास करते हुए बाइक चोरी गैंग का पर्दाफाश किया है. गिरफ्तार किए गए बाइक चोरी गैंग के मुख्य आरोपी गोरखा राम ने जोधपुर शहर में अलग-अलग जगह पर 100 से अधिक बाइक चोरी की वारदात की जिम्मेदारी ली है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.
पढ़ें.सिरोही: हादसों से भरा रहा दिन, अलग-अलग मामलों में तीन लोगों की हुई मौत
एसीपी चैन सिंह महेचा ने बताया कि मुजरिम गोरखा राम आदतन अपराधी है वह एक दिन में दो से तीन मोटरसाइकिलें चोरी करता था और एक मोटरसाइकिल को पार्किंग में खड़ी करके रसीद प्राप्त करता था. दूसरी चुराई हुई मोटरसाइकिल को लेकर गांव चला जाता फिर वापसी में आकर पार्किंग से चोरी की गई मोटरसाइकिल को लेकर अपने गांव चला जाता था. इस तरह से उसने सभी वारदातों को अंजाम दिया. आरोपी गोरखा राम द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल को चार से पांच हजार रुपये में ग्रामीणों को बेंच देता था. पुलिस ने बताया कि चोरों ने चोरी की गई सभी मोटरसाइकिल जोधपुर क्षेत्र की बताया. चोरों ने गाड़ी के नंबर प्लेट बदलकर गाड़ियों को बेंचा करते थे.
पुलिस ने इस पूरे मामले में गोरखा राम, ओमाराम, हुसैन उमरदीन और माफीद को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने पर लगभग 100 से अधिक मोटरसाइकिल और बरामद होने की संभावना है. बाइक चोरी की वारदात को खुलासा करने में डीसीपी वेस्ट प्रति चंद्रा के निर्देशन में टीम बनाई गई थी. टीम में लिखमाराम थानाधिकारी सरदारपुरा उप निरीक्षक मुकेश कुमार, हेड कांस्टेबल जमशेद खान, हेड कांस्टेबल शिवराज, कॉन्स्टेबल अविनाश बाबल, कांस्टेबल ओमाराम ने कार्रवाई में योगदान दिया.