राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jodhpur Bike Theft Case: बाइक चोरी करने वाली गैंग का खुलासा, 4 गिरफ्तार...29 बाइक बरामद - Jodhpur Crime News

जोधपुर पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी गैंग का खुलासा (Jodhpur Bike Theft Case) किया है. पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 29 मोटरसाइकिलें बरामद की है.

Jodhpur Bike Theft Case
Jodhpur Bike Theft Case

By

Published : Apr 27, 2022, 2:18 PM IST

जोधपुर. पुलिस कश्मिनरेट पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाली बड़ी गैंग का खुलासा (Jodhpur Bike Theft Case) करते हुए कुल 29 मोटरसाइकिलें बरामद की है. साथ ही मामले में चार आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. कमिश्नरेट के जिला पूर्व के उपायुक्त भुवन भूषण यादव के अनुसार एडीसीपी ​नाजिम अली और एसीपी मांगीलाल के सुपरविजन में उदयमंदिर थानाधिकारी अमित सिहाग के नेतृत्व में टीमें गठित की गई थी. पहली टीम के एएसआई बींजाराम की टीम ने चोरी हुई एक मोटरसाइकिल की तफ्तीश के दौरान मिली जानकारी के आधार पर जिले के सिरोडी निवासी पुखराज को दस्तयाब कर पूछताछ की गई. पुखराज से कुल 16 मोटरसाइकिलें बरामद की गई, जो उसने अलग-अलग जगह से चोरी की थी.

पावर बाईक चुराने वाला धरा गया: इसी तरह से दूसरी टीम के सहायक उपनिरीक्षक गोरधनराम ने थाना क्षेत्र से चोरी हुई मोटरसाइकिल चलाते हुए बीकानेर के पांचू निवासी राकेश उपाध्याय को गिरफ्तार किया. उसने बताया कि यह बाइक उसने अपने दोस्त हंसराज जाट से ली थी, जिस पर पुलिस ने बीकानेर जिले से हंसराज को दस्तयाब किया. पूछताछ में सामने आया कि वह आला दर्जे का अंतरराज्यीय बाइक चोर है. उसे पावर बाइक चलाने का शौक है. इसके चलते वह हरियाणा के गुडगांव, जोधपुर, अहमादाबाद और बीकानेर से कई महंगी पावर बाइक चुरा चुका है. उससे पुलिस ने 7 बाइक भी बरामद की है. जिसमें यामहा और अपाची भी शामिल है. उससे अभी और भी जानकारी ली जा रही है. हंसराज अपना शौक पूरा करने के लिए समय-समय पर अपने गांव से शहर जाता और बाइकें चारी करता है.

पढ़ें- Theft Case in Jaipur: मैरिज गार्डन से चुराया रुपए से भरा बैग, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

कोर्ट परिसर से चुराई बाइक बरामद: पुराने हाईकोर्ट परिसर में गत दिनों हुई बाईक चोरी के मामले में गठित टीम के एएसआई भंवरराम ने बिलाड़ा के खेजडला निवासी गणपत को दस्तयाब कर पूछताछ की. पूछताछ में उसने गत दिनों कोर्ट परिसर से छह मोटरसाइकिले चोरी करना कबूला. उसके विरुद्ध आठ मामले पहले से ही चोरी के दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details