जयपुर. राजस्थान का सूर्य नगरी जोधपुर इन दिनों सियासत का केंद्रबिंदु बना हुआ है. राजनीति के दो दिग्गज नेताओं के यहां संवेदना जताने जा रहे नेता समर्थकों की भीड़ के जरिए सियासी संदेश दे रहे हैं. हर दिन जोधपुर से उठ रही सियासी लपटों की आंच से राजस्थान की राजनीतिक तपिश भी बढ़ती जा रही है.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) की मां का निधन हो गया. इसके बाद दिग्गज मदेरणा परिवार के सदस्य और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे महिपाल मदेरणा का निधन हो गया. दोनों नेताओं के यहां संवेदना जताने के लिए मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के दावेदार वाले कई नेता पहुंच रहे हैं. लेकिन ये नेता दोनों दिग्गज नेताओं के यहां संवेदना जताने के लिए जोधपुर पहुंचने पर समर्थकों की भीड़ के जरिए जयपुर और दिल्ली को राजनीतिक संदेश भी दे रहे हैं. सभी नेता शेखावत और मदेरणा के परिवार के बीच पहुंचकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. साथ ही समर्थकों के काफिले के जरिए जमकर शक्ति प्रदर्शन किया.
शक्ति प्रदर्शन की होड़
बात कांग्रेस की हो तो मुख्यमंत्री पद के दावेदार सचिन पायलट (Sachin Pilot) मदेरणा परिवार और शेखावत परिवार में श्रद्धांजलि देने जिस दल बल के साथ जोधपुर पहुंचे, वह अपने आप में एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन था. वहीं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) जोधपुर में मदेरणा और शेखावत परिवार के घर जब शोक व्यक्त करने पहुंची तो उनके स्वागत के लिए समर्थकों की भीड़ उमड़ी. वसुंधरा के स्वागत के लिए उमड़ी भीड़ अपने आप में शक्ति प्रदर्शन था.
यह भी पढ़ें.मुख्यमंत्री गहलोत का आरोप, सीबीआई-ईडी का दुरुपयोग कर रही है मोदी सरकार