राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: एम्स नर्सिंग अधिकारी की पत्नी का उपचार नहीं करने के मामले ने पकड़ा तूल - nursing officer pregnant wife

जोधपुर एम्स में नर्सिंग अधिकारी की गर्भवती पत्नी का इलाज नहीं करने के मामले में विरोध बढ़ता जा रहा है. एम्स के सभी नर्सिंग कर्मी इसके विरोध में लगातार काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं. नर्सिंग कर्मियों की मांग है कि दोषी के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाए.

Jodhpur AIIMS nurshing staff protest,  जोधपुर एम्स में नर्सिंग कर्मियों का विरोध, जोधपुर न्यूज
जोधपुर एम्स में नर्सिंग कर्मियों का विरोध

By

Published : May 25, 2020, 11:25 PM IST

जोधपुर.जोधपुर एम्स के नर्सिंग कर्मी की पत्नी को इमरजेंसी में उपचार नहीं मिलने और इसके चलते गर्भपात करवाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. एम्स के नर्सिंग कर्मी लगातार विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं. नर्सेज की मांग है कि इस मामले में दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

वहीं एम्स प्रबंधन अभी इस मामले पर खुलकर सामने नहीं आया है. लेकिन बताया जा रहा है कि प्रबंधन जल्द ही इस मामले को लेकर कोई निर्णय ले सकता है. लगातार दूसरे दिन भी नर्सिंग अधिकारियों का विरोध जारी रहा. वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी विजय जीनगर के नेतृत्व में इमरजेंसी में काली पट्टी बांध कर विरोध जताया.

ये पढ़ें:AIIMS के नर्सिंगकर्मी की ही पत्नी को नहीं मिला उपचार, निजी अस्पताल में करवाना पड़ा गर्भपात

गौरतलब है एम्स में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्य नरेश स्वामी की पत्नी 3 माह के गर्भ से थी. 17 मई को पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर नरेश पत्नी को लेकर एम्स पहुंचा. लेकिन यहां गायनी विभाग की डॉक्टर ने कहा कि, आप हॉटस्पॉट क्षेत्र में रहते हैं ऐसे में मैं आप का उपचार नहीं कर सकती. बाहर जाकर सोनोग्राफी करवाओ और फोन पर डिस्कशन कर लेना.

ये पढ़ें:SHO आत्महत्या मामला: RLP चलाएगी डिजिटल अभियान, जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर देगी ज्ञापन

नरेश ने डॉक्टर से खूब मिन्नत की कि वह यही का कर्मचारी है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई. एम्स के बाहर भी उसे उपचार प्राप्त करने में समय लग गया. नतीजतन आखिरकार उसकी पत्नी का निजी अस्पताल में गर्भपात करवाना पड़ा. इसको लेकर एम्स नर्सेज यूनियन ने भी निदेशक को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. इधर इस मामले में नर्सेज यूनियन नोवा के तत्वावधान में नर्सेज लामबंद होने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details