राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हनुमान बेनीवाल की उदयपुर में High Court Bench स्थापित करने की मांग का अधिवक्ताओं ने किया विरोध - हनुमान बेनीवाल ने उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की रखी मांग

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर से उदयपुर में राजस्थान हाईकोर्ट बैंच स्थापित करने की मांग को ​लेकर विरोध शुरू हो गया है. जोधपुर के अधिवक्ताओं ने इसका विरोध किया है और बेनीवाल की इस मांग को संसद की कार्यवाही से हटाने की मांग की है.

high court bench, hanuman beniwal
उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की मांग

By

Published : Dec 8, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 5:25 PM IST

जोधपुर. नागौर सांसद एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल के संसद में उदयपुर में राजस्थान हाईकोर्ट की बैंच स्थापित करने की मांग का जोधपुर में अधिवक्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया है. राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन ने इसे लेकर एक बैठक कर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर बेनीवाल की इस मांग को संसद की कार्यवाही से हटाने की मांग की है.

एसोसिएशन ने इस मांंग को अधिवक्ताओं को उद्वेलित करने वाला कदम बताया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष नाथूसिंह राठौड़ ने बताया कि बेनीवाल ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में यूपी हाईकोर्ट की बैंच खोलने के साथ ही उदयपुर में राजस्थान हाईकोर्ट की बैंच खोलने की मांग संसद में रखी है. यह मांग पूर्णत असंवैधानिक है. यह मांग अलगावकारी है. इससे जोधपुर की जनता व अधिवक्ताओं को उद्वेलित किया जा रहा है.

उदयपुर में High Court Bench स्थापित करने की मांग का अधिवक्ताओं ने किया विरोध

पढ़ें:Alwar Student Gang Rape : छात्रा के साथ गैंगरेप पर बोले पूनिया, एक्शन लीजिए गृहमंत्री नहीं तो पद त्याग दीजिए

राजस्थान के गठन के साथ ही जोधपुर में ही हाईकोर्ट रहेगा, यह तय हुआ था. लेकिन 1971 में आपातकाल में सरकार ने वादाखिलाफी करते हुए जयपुर पीठ बना दी. जिसके विरोध में और पुन: एकीकरण को लेकर 44 सालों से जोधपुर के अधिवक्ता संघर्षरत हैं. हर माह के अंतिम दिन कार्य बहिष्कार किया जा रहा है. उदयपुर पीठ की संभावना को हाईकोर्ट प्रशासन भी खारिज कर चुका है. लेकिन सांसद बेनिवाल ने इस असंवैधानिक मांग को उठाकर अधिवक्ताओं को आंदोलन के लिए मजबूर किया है. हम लोकसभा अध्यक्ष से मांग करते है कि वे इस मांग को संसद की कार्यवाही से हटाया जाए.

Last Updated : Dec 8, 2021, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details