जोधपुर.16 जनवरी से जोधपुर में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो जाएगी. शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी टीकाकरण होगा. पहले चरण में इसके लिए 12 जगह निर्धारित की गई हैं. जिला प्रशासन ने एक दिन में 25,000 लोगों को जिले में टीके लगाने की व्यवस्था कर ली है.
जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि हमने 250 प्वॉइंट विकसित किए हैं. आवश्यकता पड़ने पर इनका उपयोग किया जाएगा. जोधपुर में कोरोना वैक्सीन स्टोरेज का राज्य स्तरीय केंद्र बनाया गया है. यहां से अन्य जिलों को भी व्यक्ति भेजी जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि 14 जनवरी को जोधपुर वैक्सीन पहुंच जाएगी. जोधपुर में कुल 13 लाख टीकों के स्टोरेज की व्यवस्था की गई है. इसके लिए 127 कोल्ड चेन पॉइंट बनाए गए हैं. राज्य स्तरीय स्टोरेज सेंटर झालामंड में बनाया गया है. पहले चरण में जोधपुर में करीब 30,000 हेल्थ वर्कर को कोरोना के टीके लगाए जाएंगे, जिसके लिए दो बार dry-run हो चुका है.