राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्राध्यापक भर्ती परीक्षा को लेकर जोधपुर प्रशासन ने की तैयारियां पूरी, सुरक्षा के कड़े रहेंगे बंदोबस्त - सुरक्षा के कड़े रहेंगे बंदोबस्त

प्रदेश की व्याख्याता भर्ती परीक्षा को लेकर आरपीएससी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. जिले में में व्याख्याता भर्ती परीक्षा के 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें लगभग 20,000 से अधिक परीक्षार्थी शुक्रवार को होने वाली परीक्षा में बैठेंगे.

Jodhpur administration completes preparations for professor recruitment exam, jodhpur news, जोधपुर न्यूज
प्राध्यापक भर्ती परीक्षा को लेकर जोधपुर प्रशासन ने की तैयारियां पूरी

By

Published : Jan 2, 2020, 8:48 PM IST

जोधपुर. व्याख्याता भर्ती परीक्षा को लेकर आरपीएससी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. यह परीक्षा करीब 1 साल बाद हो रही है परीक्षा 3 से 6 जनवरी तक होगी. जिसमें लगभग 6 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है. व्याख्याता भर्ती परीक्षा को लेकर जोधपुर शिक्षा विभाग द्वारा भी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जोधपुर में व्याख्याता भर्ती परीक्षा के 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें लगभग 20,000 से अधिक परीक्षार्थी शुक्रवार को होने वाली परीक्षा में बैठेंगे.

प्राध्यापक भर्ती परीक्षा को लेकर जोधपुर प्रशासन ने की तैयारियां पूरी

बता दें कि व्याख्याता भर्ती परीक्षा तीन ग्रुप में होंगे, जिसमें ग्रुप ए की परीक्षा 3 और 4 जनवरी को होगी. 3 जनवरी को सुबह 9:00 से 10:30 बजे तक सामान्य ज्ञान का पेपर होगा. उसके बाद दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक हिंदी का पेपर होगा. परीक्षा को लेकर जोधपुर प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है.

पढ़ेंःजयपुरः व्यख्याता भर्ती परीक्षा 3 जनवरी को, मंत्री डोटासरा ने दी शुभकामनाएं

वहीं परीक्षा में नकल रोकने के लिए अलग-अलग कुल 7 फ्लाइंग टीम बनाई गई है, जोकि नकल करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करेगी. साथ ही हर परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जाएंगे जिसके चलते पुलिस के जवान भी परीक्षा केंद्र पर तैनात रहेंगे. जिला शिक्षा अधिकारी भल्लाराम खिचड़ ने बताया कि जोधपुर जिला कलेक्टर द्वारा इस संबंध में पूर्व में मीटिंग की गई थी, जिसमें उन्होंने प्राध्यापक भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से करवाने के निर्देश दिए थे जिसके चलते प्रशासन द्वारा तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details