जोधपुर. व्याख्याता भर्ती परीक्षा को लेकर आरपीएससी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. यह परीक्षा करीब 1 साल बाद हो रही है परीक्षा 3 से 6 जनवरी तक होगी. जिसमें लगभग 6 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है. व्याख्याता भर्ती परीक्षा को लेकर जोधपुर शिक्षा विभाग द्वारा भी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जोधपुर में व्याख्याता भर्ती परीक्षा के 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें लगभग 20,000 से अधिक परीक्षार्थी शुक्रवार को होने वाली परीक्षा में बैठेंगे.
बता दें कि व्याख्याता भर्ती परीक्षा तीन ग्रुप में होंगे, जिसमें ग्रुप ए की परीक्षा 3 और 4 जनवरी को होगी. 3 जनवरी को सुबह 9:00 से 10:30 बजे तक सामान्य ज्ञान का पेपर होगा. उसके बाद दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक हिंदी का पेपर होगा. परीक्षा को लेकर जोधपुर प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है.