जोधपुर. खान सुरक्षा महानिदेशालय अजमेर क्षैत्र के तत्वाधान में इस वर्ष के तीसरे खान सुरक्षा सप्ताह खान सुरक्षा आयोजन समिति द्वारा 1 दिसंबर से 8 दिसंबर तक आयोजित किया गया.
सिलिकोसिस जागरूकता समारोह का हुआ आयोजन बता दें कि इस आयोजन में राजस्थान की 18 जिलों की 130 खदानों द्वारा भाग लिया गया. इस वर्ष खान सुरक्षा सप्ताह 2019 को एक विशेष अभियान के तहत खान सुरक्षा और सिलिकोसिस जागरूकता सप्ताह के रूप में मनाया गया. इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए डीजीएमएस के सानिध्य में विभिन्न बैठके अजमेर, बीकानेर, जोधपुर में आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न खदानों के कार्यकारी सदस्यों द्वारा सप्ताह को सुचारू रूप से संचालित करते हुए एक पूर्ण सफल बनाने हेतु कई प्रकार के निर्णय लिए गए.
पढ़ेंःसिलिकोसिस बीमारी का फर्जी प्रमाणीकरण का खेल जारी, चिकित्सकों ने व्यक्ति को पकड़ा
इस सप्ताह को और जागरूक करने के हेतु विभिन्न विद्यालयों में सुरक्षा पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता संपन्न कराई गई और प्राथमिक उपचार किट असंगठित क्षेत्रों में वितरित किए गए. विभिन्न खदानों में सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न तैयारियों के आंकलन हेतु निरीक्षण दलों द्वारा निरीक्षण भी किया गया. खान सुरक्षा सप्ताह खदानों की कार्यशैली में 185 पुरस्कार वितरण किया गया, जिसमें विभिन्न खदानों से खदान मालिक, खान प्रबंधक, खान अभिकर्ता और कार्यरत कामगार ने भाग लिया.
पढ़ेंःराजस्थान में नई सिलिकोसिस नीति लागू...देश में बना पहला राज्य, पीड़ितों को मिलेगी ये मदद
वहीं एके जायसवाल ने बताया कि 18 जिलों की 130 खानों के कार्यरत ने भाग लिया साथ ही दिसंबर के प्रथम सप्ताह में पार्टिसिपेट करने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि सिलीकोस के जगह जगह पर अभियान चलाए जा रहे हैं साथ ही 3 महीनों में माइंस सेफ्टी असिस्टेंट द्वारा जगह-जगह पोस्टर, पेपलेट के साथ संगोष्ठी का आयोजन किए गए हैं. जो खदानों में जिस तरह से धुल मिट्टी उड़ रही है उसको रोकने का प्रयास किया जा रहा है.