जोधपुर.प्रदेश में जयपुर के बाद जोधपुर में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं. इसको लेकर संभाग के सबसे बड़े विश्वविद्यालय जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने भी छात्रों को ऑनलाइन क्लास देने की तैयारी शुरू कर दी है.
इसके लिए JNVU ने ईएमआरसी के निदेशक पद पर नियुक्ति करने के साथ ही ऑनलाइन क्लास देने की तैयारी कर दी है. जेएनवीयू के कुलपति प्रोफेसर डॉ. प्रवीण चंद्र त्रिवेदी ने बताया कि कोरोना के चलते देशभर में को विश्वविद्यालय कॉलेज और स्कूल बंद की गई है. ऐसे में शिक्षण कार्य पूरी तरह से बंद है और छात्रों की पढ़ाई घर बैठे की जाए, इसको लेकर जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय ने भी ऑनलाइन शिक्षण सामग्री तैयार करवाना शुरू कर दिया है.
JNVU में अब ऑनलाइन क्लास की तैयारी पढ़ें-उदयपुर में एक दिन में सामने आए कोरोना के 64 संक्रमित, 86 पर पहुंचा आंकड़ा
जल्द ही JNVU भी विश्वविद्यालय के छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा देगा. उन्होंने बताया कि इसको लेकर जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के ईएमआरसी ने तैयारियां शुरू कर दी है और जल्द ही छात्रों को ऑनलाइन शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे छात्र अपनी आगे की पढ़ाई नियमित रूप से जारी रख सकेंगे. कुलपति ने विवि के समस्त छात्रों से अपील भी की है कि वे इस महामारी में अपने घरों में रहे और समय का सदुपयोग करते हुए ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करे. साथ ही कुलपति का कहना है जब कोरोना से स्थतियां सामान्य हो जाएगी, उसके बाद विवि द्वारा सभी क्लास के एग्जाम भी करवाये जाएंगे.