जोधपुर. राजस्थान सरकार की ओर से हाल ही में शिक्षण संस्थान कॉलेज और स्कूल खोलने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद से ही जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में भी नियमित रूप से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो चुकी है. जहां जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर की अंतिम वर्ष की कक्षाएं ऑफलाइन शुरू की जा चुकी है, तो वहीं प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन ही पढ़ाया जा रहा है.
इसी कड़ी में अब जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध सभी महाविद्यालयों की पूरक परीक्षाएं और कोविड- विशेष परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होगी. परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर के आर गेनवा ने बताया कि बीए अंतिम वर्ष, ऑनर्स, बीबीए अंतिम वर्ष, बीकॉम अंतिम वर्ष, बीएससी अंतिम वर्ष और बीसीए अंतिम वर्ष की पूरक और कोविड-19 परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होगी.