राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जेएनवीयू की पूरक और कोविड विशेष परीक्षाएं 17 फरवरी से, बुधवार को जारी होगी समय सारणी - स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की कक्षाएं ऑफलाइन

सरकार के आदेश के बाद जहां शिक्षण संस्थान खोले जा चुके है. ऐसे में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर की अंतिम वर्ष की कक्षाएं ऑफलाइन शुरू की जा चुकी है, तो वहीं प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन ही पढ़ाया जा रहा है. जहां विश्वविद्यालय की पूरक परीक्षाएं और कोविड- विशेष परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होगी.

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय परीक्षाएं, Jayanarayan Vyas University Exams
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय परीक्षाएं

By

Published : Feb 9, 2021, 7:49 PM IST

जोधपुर. राजस्थान सरकार की ओर से हाल ही में शिक्षण संस्थान कॉलेज और स्कूल खोलने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद से ही जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में भी नियमित रूप से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो चुकी है. जहां जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर की अंतिम वर्ष की कक्षाएं ऑफलाइन शुरू की जा चुकी है, तो वहीं प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन ही पढ़ाया जा रहा है.

इसी कड़ी में अब जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध सभी महाविद्यालयों की पूरक परीक्षाएं और कोविड- विशेष परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होगी. परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर के आर गेनवा ने बताया कि बीए अंतिम वर्ष, ऑनर्स, बीबीए अंतिम वर्ष, बीकॉम अंतिम वर्ष, बीएससी अंतिम वर्ष और बीसीए अंतिम वर्ष की पूरक और कोविड-19 परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होगी.

पढ़ें-बजट सत्र के आठवें दिन अविस्मरणीय लम्हों की साक्षी बनी राज्य सभा, कार्यवाही कल तक स्थगित

वहीं एलएलबी अंतिम वर्ष की पूरक और कोविड विशेष परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी. जिसकी समय सारणी बुधवार शाम तक वेबसाइट पर डाल दी जाएगी. शेष अन्य कोविड विशेष परीक्षा फरवरी के अंतिम सप्ताह से आरंभ होना प्रस्तावित है. बता दें कि पूर्व में हुई परीक्षा में जिन छात्र-छात्राओं ने कोविड संक्रमित या क्वॉरेंटाइन में होने के चलते परीक्षाएं नहीं दी थी. उनके लिए कोविड विशेष परीक्षा आयोजित की जा रही है. साथ ही उसी के साथ साथ पूरक परीक्षाओं का भी आयोजन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details