जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश पर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (जेएनवीयू) प्रशासन ने आज सिंडीकेट बैठक कर 78 शिक्षकों के प्रमोशन पर मुहर लगा दी. सिंडीकेट सदस्यों ने इस पर एकमत होकर सहमति दी है. कुलपति डॉ पीसी त्रिवेदी ने बताया कि करियर एडवांस स्कीम के तहत यह प्रमोशन (Promotion as per Career Advancement Scheme) किए गए हैं.
जब कुलपति से पूछा गया कि कुलाधिपति एवं राज्यपाल कलराज मिश्र ने विश्वविद्यालय के कुलपति के कार्यकाल के अंतिम तीन माह में नीतिगत फैसले लेने पर रोक लगा रखी है, इसके बावजूद यह निर्णय क्यों हुआ? जवाब में कुलपति ने कहा कि ये प्रमोशन करियर एडवांस स्कीम के तहत हुए हैं. यह नीतिगत फैसला नहीं है. इसके अलावा हमने इसको लेकर राजभवन के अधिकारियों से कुलाधिपति के निर्देशों को लेकर बात की थी. उन्हें बताया गया कि कोर्ट के आदेश पर यह प्रमोशन किए जा रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने हमें अनुमति दी.