राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: JNVU के छात्रसंघ अध्यक्ष ने सभी छात्रों को प्रमोट करने के लिए दिया कुलपति को ज्ञापन

जोधपुर स्थित जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालय में अध्यनरत छात्रों को बिना परीक्षा लिए प्रमोत करने की मांग की है. छात्रसंघ अध्यक्ष ने इस संबंध में जेएनवीयू रजिस्ट्रार को चार सूत्रीय मांग पत्र दिया है.

Memorandum to promote students, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, JNVU Students Union President
छात्रों को प्रमोट करने के लिए ज्ञापन

By

Published : May 21, 2020, 8:01 PM IST

जोधपुर.जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की परीक्षा के संबंध में गुरुवार को छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी ने जेएनवीयू रजिस्ट्रार को चार सूत्रीय मांग पत्र दिया है. जिसमें छात्रसंघ अध्यक्ष ने छात्रों को परीक्षा लिए बिना प्रमोट करने की मांग की है.

छात्रों को प्रमोट करने के लिए ज्ञापन

छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी ने बताया कि कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को और स्नाकोत्तर के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को गत वर्ष के मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किया जाए. वहीं स्नातक अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्रों को गत वर्ष के मूल्यांकन से 10 प्रतिशत से अधिक अंको से उत्तीर्ण किया जाए.

वहीं सेमेस्टर स्कीम में अध्ययनरत विद्यार्थियों को गत सेमेस्टर के मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किया जाए. डिप्लोमा पाठ्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थियों को गत वर्ष के मूल्यांकन के आधार पर ही प्रमोट किया जाए. इन सभी मांगों को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष ने विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.

ये पढ़ें:जोधपुरः सूरसागर से बीजेपी विधायक सूर्यकांता व्यास के बेटे कोरोना पॉजिटिव

साथ ही छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन को लगता है कि, परीक्षा करना करवाना अति आवश्यक है तो इन बातों को ध्यान में रखकर परीक्षा करवाई जाए.

  • विश्वविद्यालय या महाविद्यालय के अध्ययनरत विद्यार्थियों का 10 लाख रुपए का बीमा करवाया जाए, जो कि सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से हो.
  • विद्यार्थी जहां पर स्थित है उसकी परीक्षा क्षेत्र के सरकारी विद्यालय में संबंधित पाठ्यक्रम में करवाई जाए.
  • परीक्षा करवाते समय प्रत्येक सेंटर पर सैनिटाइजर मशीन लगाई जाए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करवाई जाए.

इन सभी मांगों को लेकर गुरुवार को छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी ने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम रजिस्ट्रार को ज्ञापन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details