राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JNVU छात्रसंघ चुनाव 2019: दो छात्र गुटों में विवाद, हवा में पिस्तौल लहराकर जमकर की तोड़फोड़

जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की बिसात बिछ चुकी है. इस दौरान शनिवार को दो छात्र-गुटों में जमकर मारपीट देखी गई. पुलिस के सामने भी छात्र वाहनों में तोड़फोड़ करते रहे. जिस पर पुलिस ने मौके से करीब 4-5 छात्रों को हिरासत में लिया है.

jnvu student union election 2019, Sabotage in jnvu jodhpur, JNVU छात्रसंघ चुनाव 2019,

By

Published : Aug 17, 2019, 8:13 PM IST

जोधपुर. जिले के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की घोषणा होने और छात्र संघ प्रत्याशी घोषित होने के साथ ही अब कैंपस में चुनावी रंगत देखने को मिल रही है. वहीं छात्र-गुटों में आपसी विवाद और झगड़े भी शुरू हो गए हैं. शनिवार को जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पुराना परिसर में चुनाव प्रचार के दौरान छात्रों के दो गुट आमने-सामने हो गए. चुनाव को लेकर दोनो गुट के छात्रो में झगड़ा हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से वाहनों में तोड़फोड़ की गई.

दो छात्र गुटों में विवाद

साथ ही एक गुट के छात्रों की ओर से देसी कट्टा निकाल कर हवा में लहरा दिया गया. बंदूक देख आस-पास के दुकानदार और लोग भी डर गए. छात्रों के हंगामा करने और तोड़फोड़ करने की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के सामने भी छात्र वाहनों में तोड़फोड़ करते रहे. जिस पर पुलिस ने मौके से करीब 4-5 छात्रों को हिरासत में लिया है.

पढ़ें:राजस्थान में बारिश से अब तक 35 की मौत, कई जिलों में बाढ़ के हालात

फिलहाल मौके पर पुलिस के जवान तैनात किए गए है. पुलिस छात्रों से समझाइश कर मामले को शांत करवाया. तोडफोड़ की जानकारी जब ओल्ड कैंपस में जमा छात्रों के भीड़ को मिली तो वे भी सड़क पर आ गए. भीड़ देख फॉर्च्यूनर चालक वहां से भाग गया लेकिन उससे पहले उसके साथी जो बोलेरो से आए थे वह भीड़ में फस गए और पुराना परिसर से आए छात्रों ने पुलिस की मौजूदगी में बोलेरो को तोड़ना शुरू कर दिया.

पढ़ें:जयपुरः परकोटा में हिंसा भड़काने वाले 250 उपद्रवी CCTV के जरिए चिन्हित...140 गिरफ्तार

खास बात यह रही कि एक तरफ बोलेरो को तोड़ा जा रहा था तो दूसरी ओर पुलिस वाले कुछ छात्रों को पकड़ने का प्रयास कर रहे थे. दरअसल ये पूरा मामला जातिगत छात्र राजनीति में तब्दील होता नजर आ रहा है. इस पूरे घटनाक्रम में फॉर्च्यूनर बोलेरो में आए छात्र विश्नोई थे तो उनका विरोध करने वाले राजपूत. यही कारण है कि चुनाव की तारीख आते-आते जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय का चुनाव पूरी तरह जातिगत रंग में रंग जाता है. फिलहाल रातानाड़ा थाना पुलिस द्वारा इस मामले में लगभग आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details