राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः 11 सूत्री मांगों को लेकर JNVU के छात्रों का विरोध प्रदर्शन

जोधपुर की जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए विज्ञान संकाय के गेट बंद कर दिए. छात्र नेता ने बताया कि वो अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news
11 सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

By

Published : Jan 10, 2020, 11:11 PM IST

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के मुख्य गेट पर शुक्रवार को छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए गेट बंद कर दिए.छात्र नेता हरेंद्र चौधरी ने बताया कि व्यास विश्वविद्यालय कैंपस की 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया गया है.

11 सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

छात्र नेता ने बताया कि छात्रावास में नए बेड एवं प्रत्येक रूम में फर्नीचर की व्यवस्था कराना , यूजी और पीजी छात्रावास में वाईफाई की व्यवस्था करना, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में न्यू कैंपस के मुख्य द्वार पर निर्माणी करण करवाना, यूजी और पीजी छात्रावास के सामने विद्यार्थियों हेतु ट्रैक की व्यवस्था करवाना, यूजी हाल में लाइब्रेरी की व्यवस्था करना आदि मांगे हैं.

पढ़ें- भैरव भक्ति भजन संध्या में उमड़े हजारों श्रोता, भजनों पर सांसद सहित कई जनप्रतिनिधी भी झूमे

इनके अलावा जियोलॉजी डिपार्टमेंट के चारदीवारी करवाना, विश्वविद्यालय के कक्षाओं में नए फर्नीचर की व्यवस्था कराना, न्यू कैंपस की गर्ल्स हॉस्टल छात्रावास को जल्द से जल्द शुरू करवाना, न्यू कैंपस में सपोर्ट सामग्री को उपलब्ध कराना और विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय में पुस्तकों की संख्या को बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन किया गया. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए रजिस्ट्रार ने प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर छात्राओं से समझाइश की और जल्द से जल्द मांगों पर विचार कर पूर्ण करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details