जोधपुर. पेंशन नहीं मिलने पर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पेंशन कर्मचारियों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. पहले भी पेंशन कर्मचारियों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द पेंशन का भुगतान करने की मांग की थी, लेकिन बावजूद इसके उन्हें पेंशन नहीं मिली. इस पर शुक्रवार को सभी पेंशन कर्मचारी विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए.
पेंशन नहीं मिलने पर धरने पर बैठे जेएनवीयू के पेंशन कर्मचारी जयनारायण व्यास पेंशनर सोसाइटी के अध्यक्ष गंगाराम जाखड़ का कहना है कि विश्वविद्यालय को कई बार अवगत कराने के बाद भी विश्वविद्यालय ने पेंशनर्स की समस्या का समाधान नहीं किया है. गत मई और जून महीने की पेंशन का भुगतान अभी तक विश्वविद्यालय ने नहीं किया है, जिसके चलते सभी पेंशनर्स अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं.
पढ़ें-तेल पर घमासान: कोटा में ऊंट गाड़ियों पर वाहन लादकर यूथ कांग्रेस ने निकाली प्रदर्शन रैली
अध्यक्ष ने बताया कि धरने पर बैठते समय प्रशासन की ओर से उन्हें रोका गया, लेकिन प्रशासन से निवेदन करने और कोविड-19 गाइडलाइन के नियमों की पालना करने के आश्वासन के बाद सभी पेंशनर्स धरने पर बैठे हैं. पेंशनर की ओर से अनिश्चितकालीन धरने की सूचना के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आगामी 10 तारीख से पहले सभी पेंशनर को पेंशन के भुगतान करवाने का आश्वासन दिया.
पढ़ें-बीकानेर: थानाधिकारी ने ऐसा क्या कह दिया कि आपे से बाहर हो गए विधायक गोदारा, जानें पूरा मामला
कुलपति का कहना है कि उन्होंने राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर इस बारे में अवगत करा दिया है. साथ ही राजस्थान सरकार से 40 करोड़ रुपये की मांग की है. कुलपति का कहना है कि जल्द ही स्पेशल सिंडिकेट बैठक बुलाकर इस समस्या का समाधान भी निकाला जाएगा. कुलपति के आश्वासन के बाद पेंशनर ने धरना समाप्त किया. पेंशनर सोसाइटी के अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए बताया कि अगर आगामी 10 तारीख से पहले पेंशन का भुगतान नहीं किया गया तो वे लोग आमरण अनशन पर बैठेंगे.