जोधपुर.प्रदेश में अनलॉक होने के साथ ही राज्य सरकार ने समस्त विश्विद्यालय के कार्यालय खोलने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कार्यालय भी खुल चुका है, जहां 50 प्रतिशत स्टाफ विश्वविद्यालय में काम कर रहा है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रवीण चंद्र त्रिवेदी का कहना है कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोकि जोधपुर संभाग का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है. यहां लॉकडाउन में भी विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम जारी किए गए तो वहीं कुछ परीक्षा परिणाम जारी जल्दी कर दिए जाएंगे. जिससे कि छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश दिया जा सके.
अंतिम वर्ष की परीक्षा को लेकर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि परीक्षा के संबंध में राजस्थान सरकार ने एक कमेटी का गठन किया था. जिसकी रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार अंतिम वर्ष की कक्षाओं की परीक्षाएं करवाई जाएंगी. विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है. ऐसे में विश्वविद्यालय में परीक्षा देने वाले सभी छात्र-छात्राओं का टीकाकरण होना चाहिए. जिससे कि वह आसानी से परीक्षा दे सकें. साथ ही कुलपति का कहना है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जुलाई महीने के द्वितीय सप्ताह तक जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं करवाई जाएगी.