राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

21 सितंबर से होगी JNVU के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की परीक्षा, तैयारियां शुरू - JNVU के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की परीक्षा

जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं 21 सितंबर से आयोजित होगी. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा बैठक ली गई और बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.

rajasthan latest news , राजस्थान की खबर,  Exam of last year students,  जेएनवीयू से जुड़ी खबर
JNVU के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की परीक्षा

By

Published : Sep 10, 2020, 4:26 PM IST

जोधपुर.सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की परीक्षा करवाने के निर्देश के बाद जोधपुर की जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने भी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं करवाने की तिथि जारी कर दी है. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं 21 सितंबर से आयोजित होगी. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा बैठक ली गई और बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.

JNVU के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की परीक्षा 21 सितंबर से शुरू

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर जैताराम विश्नोई ने बताया कि राजस्थान सरकार के निर्देशों की पालना करते हुए इस बार परीक्षाओं का आयोजन तीन पारियों में किया जाएगा. पहली पारी सुबह 9 से 11, दूसरी पारी 12 से 2 और तीसरी पारी 3 से 5 बजे के बीच होगी. साथ ही परीक्षाओं के बीच का अंतराल कम रखा जाएगा, ताकि निश्चित अवधि में सभी परीक्षाएं पूर्ण हो सके.

कोविड-19 को देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि अगर कोई भी विद्यार्थी कोरोना संक्रमित है या कंटेनमेंट जोन में रह रहा है और वह परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकता, तो उनके लिए स्थिति सामान्य होने पर लगभग 2 माह पश्चात फिर से परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. जिससे छात्र-छात्राएं परीक्षाओं से वंचित ना रहें.

यह भी पढ़ें:फीडबैक कार्यक्रम में नेताओं की अजय माकन को खरी-खरी, ब्यूरोक्रेसी के कामकाज पर भी उठाए सवाल

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि वैश्विक महामारी को देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों को नियमित रूप से सैनिटाइजर करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही परीक्षा केंद्रों के बाहर सैनिटाइज करके ही सभी छात्र छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की पालना के तहत परीक्षा केंद्रों में बढ़ोतरी की गई है. जहां पहले एक परीक्षा केंद्र में 500 विद्यार्थी बैठ सकते थे, वहीं अब उसी परीक्षा केंद्र में 250 विद्यार्थी परीक्षा देने बैठेंगे. कोरोना को देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि पहले परीक्षा 3 घंटे की हुआ करती थी, लेकिन अब परीक्षा 2 घंटे की ही होगी. पूर्व में प्रश्न पत्र में अ, ब, स भाग में विभाजित थे, लेकिन इस बार अ एवं ब भाग के प्रश्न को ही हल करने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details