राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: वेतन और पेंशन नहीं मिलने पर JNVU के कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन - Rajasthan News

जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी सात सूत्रीय मांगों के पूरा नहीं होने पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वेतन और पेंशन नहीं मिलने पर भी विरोध किया और कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही मांगे नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी.

कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, JNVU Staff protest, जोधपुर न्यूज
कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 18, 2020, 7:59 PM IST

जोधपुर. जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्र कार्यालय के बाहर शुक्रवार को कर्मचारियों का जमकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. जहां विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर सभी कर्मचारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने कुलपति के खिलाफ नारेबाजी की.

कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

सेवानिवृत्त कर्मचारियों का कहना है कि, उन्होंने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर कुलपति को कई बार अवगत भी कराया है. लेकिन उसके बाद भी कुलपति ने उनकी मांगे नहीं मानी है. जिसके विरोध में शुक्रवार को विश्वविद्यालय के केंद्र कार्यालय के बाहर सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया.

विश्वविद्यालय के सहायक कर्मचारी संघ के अशोक व्यास ने बताया कि, विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर कुछ दिन पहले कुलपति को ज्ञापन सौंपा था. लेकिन उन पर अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि, कर्मचारियों की पदोन्नति लंबे समय से अटकी हुई है. इसके अलावा उनका वेतन और पेंशन धारियों की पेंशन भी बकाया चल रही है. इस संबंध में वे कई बार कुलपति को ज्ञापन दे चुके हैं. लेकिन उसके बावजूद भी ना तो समय पर वेतन मिल रहा है और ना ही पेंशन मिल रही है.

ये पढ़ें:जोधपुरः प्राइवेट पार्ट में 3 मोबाइल डालकर जेल पहुंचा कैदी, तबीयत खराब

व्यास ने बताया कि, विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय कार्यालय के बाहर कर्मचारियों ने जमकर विरोध किया. साथ ही चेतावनी भी दी कि, अगर आने वाले समय में उनकी मांगे नहीं मानी गई तो समस्त कर्मचारियों द्वारा उग्र आंदोलन ओर प्रदर्शन किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details