राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जालोर: JM कोर्ट रानीवाड़ा के कर्मचारी की संदिग्ध अवस्था में मौत, जोधपुर का था निवासी - Raniwada news

जालोर में रानीवाड़ा कस्बे के बडगांव सड़क मार्ग पर स्थित एक कमरे में जेएम कोर्ट रानीवाड़ा का एक कर्मचारी संदिग्ध अवस्था में मृत मिला है. कर्मचारी का नाम जोधपुर निवासी गुरुचरण भाटी बताया जा रहा है. फिलहाल, शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा की मोर्चरी में रखवाकर पूरे मामले की जांच में रानीवाड़ा पुलिस जुट गई है.

रानीवाड़ा न्यूज  जालोर न्यूज  जेएम कोर्ट रानीवाड़ा  संदिग्ध मौत  Suspicious death  JM Court Raniwada  Jalore news  Raniwada news  क्राइम न्यूज
कर्मचारी की संदिग्ध अवस्था में मौत

By

Published : Apr 24, 2021, 3:18 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).रानीवाड़ा कस्बे के बडगांव सड़क मार्ग पर स्थित एक कमरे में जेएम कोर्ट रानीवाड़ा का एक कर्मचारी संदिग्ध अवस्था में मृत मिला. मृतक कर्मचारी का नाम गुरुचरण भाटी है, जो जोधपुर जिले का निवासी है.

घटना की सूचना मिलने पर रानीवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दे दी है. फिलहाल, शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा की मोर्चरी में रखवाकर पूरे मामले की जांच में रानीवाड़ा पुलिस जुट गई है.

रानीवाड़ा क्षेत्र में 120 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को रानीवाड़ा क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर आयोजित कोरोना टीकाकरण शिविर में 120 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई. रानीवाड़ा ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल राजपुरोहित ने बताया, रानीवाड़ा क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर आयोजित कोरोना टीकाकरण शिविर में 60 साल से अधिक आयु वाले लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. वहीं 45 साल से अधिक आयु और गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों ने भी कोरोना का टीका लगाया. उन्होंने बताया, जिन्हें कोरोना का टीका दिया गया है, उन्हें 28 दिन बाद दूसरा डोज भी शिविर लगाकर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:जालोर: रानीवाड़ा में हरियाणा निर्मित अवैध शराब के 31 कार्टून जब्त

नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई

रानीवाड़ा एरिया में स्थित करड़ा थानाधिकारी अवधेष सांदू के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए एक कार में से 1 किलो 60 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद कर आरोपी राजूराम विश्नोई को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्जकर जांच शुरू की. साथ ही पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया है.

यह भी पढ़ें:मौत बनकर आई कारः रुदन और चीत्कार के बीच रानीवाड़ा में 5 मासूमों को दी अंतिम विदाई

जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशानुसार जिले भर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह रानीवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक रतन लाल के सुपर विजन में करड़ा पुलिस थानाधिकारी अवधेष सांन्दू के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सेड़िया सरहद में नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए एक कार में से 1 किलो 60 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद कर आरोपी राजूराम पुत्र छोगाराम जाति विश्नोई निवासी गुन्दाऊ को गिरफ्तार किया. पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया है.

नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई

साथ ही करड़ा पुलिस ने आरोपी राजूराम विश्नोई के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्जकर जांच शुरू की. कार्रवाई को अंजाम देने के लिए करड़ा पुलिस थानाधिकारी अवधेष सांन्दू, हेड कांस्टेबल चुनाराम, राजूराम, कांस्टेबल रमेशचंद्र, भंवरलाल, दिनेश कुमार, जयराम, किशनाराम, सांवलाराम, रमेश कुमार और चालक पुनमाराम शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details