पाली/जोधपुर. पाली में जितेंद्र पाल मेघवाल की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बावजूद मामले ने अभी तक तूल पकड़ा हुआ है. पीड़ित परिवार से मिलने के लिए भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर पाली (Bhim army chief Chandrashekhar met Jitendra Pal Meghwal family in Pali) पहुंचे. उन्होंने पुलिस प्रशासन से पीड़ित परिवार की मदद करने और आरोपियों को सख्त सजा दिलवाने की मांग की. पाली में चंद्रशेखर के काफिले पर असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की. इसमें दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं.
इससे पहले चंद्रशेखर ने जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए (bhim army chief chandrashekhar targets cm gehlot) कहा कि पुलिस अगर पहले से ही काम करती, तो ये घटना नहीं होती. उन्होंने राजस्थान की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां भी हालत सही नहीं है. मुख्यमंत्री सामंतों का सहयोग करते हैं. जहां भी लोगों पर अत्याचार होगा, हम उनकी खिलाफत करेंगे.
कानून व्यवस्था ठीक नहीं:चंद्रशेखर ने कहा कि राजस्थान की कानून व्यवस्था अच्छी नहीं है. यहां पर भी लोगों के साथ लगातार अत्याचार हो रहे हैं और आए दिन ये घटनाएं बढ़ रही हैं. मुख्यमंत्री को सोचना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है. अगर वो कानून व्यवस्था नहीं संभाल सकते तो उन्हें पद छोड़ देना चाहिए. सरकार के पीड़ित परिवार को सहायता दिए जाने पर उन्होंने कहा कि क्या सरकार जिस व्यक्ति की हत्या हुई है, उसे वापस ला सकती है? ऐसी स्थिति में अगर मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे हैं तो उन्हें कुर्सी पर बैठने का हक नहीं है. आर्थिक सहायता तो हम भी दे देंगे.
पढ़ें:प्रेम प्रसंग में दलित युवक की हत्या कर लाश घर के बाहर फेंकी, दो दिन बाद हुआ पोस्टमार्टम
गाड़ी पर हुआ पथराव: पाली के पनिहारी चौराहे से होते हुए बाली की ओर जाने के दौरान किरवा टोल के पास असामाजिक तत्वों ने चंद्रशेखर के काफिले की गाड़ियों पर पत्थरबाजी हुई. जानकारी के अनुसार इसमें दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं. पुलिस ने मामला संभाल, काफिले को रवाना किया.