राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'साल एक, फैसले अनेक', विकास प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री ने किया उद्घाटन - प्रभारी मंत्री रमेश मीणा

झालावाड़ के मिनी सचिवालय में "वर्ष एक, फैसले अनेक" विकास प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री रमेश मीणा ने फीता काटकर उद्घाटन किया. साथ ही इस दौरान सभी अतिथियों का स्वागत विद्यार्थियों द्वारा बैंड वादन करते हुए किया गया. यह विकास प्रदर्शनी 22 दिसंबर तक आमजन के लिए खुली रहेगी.

वर्ष एक, फैसले अनेक विकास प्रदर्शनी, Year One, Decision Many Exhibition
"वर्ष एक, फैसले अनेक" विकास प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री ने किया उद्घाटन

By

Published : Dec 21, 2019, 8:02 AM IST

झालावाड़.राज्य सरकार के 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 'वर्ष एक, फैसले अनेक' तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री और झालावाड़ के प्रभारी मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने मिनी सचिवालय के ऑडिटोरियम में किया. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने दीप प्रज्वलन कर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल और प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया.

"वर्ष एक, फैसले अनेक" विकास प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री ने किया उद्घाटन...

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने सरकार की विभागीय उपलब्धियों पर आधारित जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया. साथ ही प्रदर्शनी में सांख्यिकी, महिला एवं बाल विकास, स्वच्छ भारत मिशन, शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जलदाय विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, रसद विभाग, जिला परिषद, पशुपालन विभाग, राजीविका और केंद्रीय सहकारी बैंक सहित विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर विभागों के अधिकारियों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई.

पढ़ेंः झालावाड़: गहलोत के मंत्री का वसुंधरा राजे पर तंज, कहा- वो तो बस अखबारों में ही नजर आती हैं

इस दौरान सभी अतिथियों का स्वागत विद्यार्थियों द्वारा बैंड वादन करते हुए किया गया. यह विकास प्रदर्शनी 22 दिसंबर तक आमजन के लिए खुली रहेगी. प्रदर्शनी अवलोकन के दौरान प्रभारी सचिव राजेश यादव, जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग, जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर दाताराम और कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मीणा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details