जोधपुर.केंद्र सरकार ने पूरे देश में सोने-चांदी के आभूषण की शुद्धता बनाए रखने के लिए हॉल मार्किंग अनिवार्य कर दी है और यह नियम लागू भी कर दिया है. हालांकि, फिलहाल यह नियम उन्हीं जगहों में लागू है जहां हॉलमार्क सेंटर और लैब चल रही है. धीरे-धीरे सरकार इनकी संख्या बढ़ाएगी और हॉल मार्क का दायरा भी बढ़ता जाएगा. इसके अलावा केंद्र सरकार ने ज्वेलर्स को भी राहत दी है.
मौजूदा आभूषण जिनके पास रखे हैं उन्हें इनके हॉलमार्क के लिये सितंबर तक का समय दिया गया है. हॉलमार्क लागू होने के बाद जोधपुर के ज्वेलर्स उसको लेकर खुश है. उनका कहना है कि इससे शुद्धता बनी रहेगी और लोगों का खरीद के प्रति उत्साह भी बनेगा. हॉल मार्क लगाने की व्यवस्था का जेलर स्वागत भी करते हैं लेकिन साथ में उनका यह भी कहना है कि सरकार इस आदेश की आड़ में गोल्ड एक्ट जैसे नियम लागू करने जा रही है जो गलत है.