जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की ओर से 26 मार्च को दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. कोरोना को देखते हुए पहली बार विश्वविद्यालय में वर्चुअल रूप से दीक्षांत समारोह आयोजित होगा. विश्वविद्यालय के एमबीएम सभागार में आयोजित समारोह में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी वर्चुअली अपना उद्बोधन प्रदान करेंगे.
इसके साथ ही प्रख्यात गांधीवादी एवं स्वतंत्रता सेनानी एसएन सुब्बा राव, अंर्तराष्ट्रीय न्यायालय के सदस्य एवं भारत के सर्वाेच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस दलवीर भंडारी तथा प्रख्यात वैज्ञानिक प्रो. गोवर्धन मेहता को मानद डॉक्टरेट उपाधि प्रदान की जाएगी. दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी.
पढ़ें-जलग्रहण विकास अभियंताओं और फार्मासिस्टों को मिला पदोन्नति का तोहफा
कुलपति प्रो. प्रवीण चन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से राजभवन, मुख्यमंत्री कार्यालय एवं उच्च शिक्षा मंत्री को दीक्षांत समारोह बाबत सहमति प्रदान करने के लिए एक माह पूर्व ही पत्र लिखा जा चुका था और विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह आयोजन समिति का निर्माण भी 2 फरवरी 2021 को किया जा चुका है.
विश्वविद्यालय की ओर से दीक्षांत समारोह से पूर्व अकादमिक काउंसिल, सिडिंकेट, सीनेट की बैठकों की सभी औपचारिकताएं पूर्ण हो चुकी हैं. राजभवन से अनुमति मिलने के साथ ही दीक्षांत समारोह की विश्वविद्यालय द्वारा आधिकारिक घोषणा की गई. साथ ही दीक्षान्त समारोह की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं.