जोधपुर.कोरोना वायरस के खौफ को लेकर देश ही नहीं, बल्कि विदेश भी इससे अछूता नहीं है. सभी जगह इसके बचाव को लेकर अलग-अलग तरह की सावधानियां बरती जा रही है. इसके लिए पूरे भारत में रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू रखा गया है. इसका असर जोधपुर में भी देखने को मिला.
इस समयावधि में सभी सार्वजनिक स्थान बंद पड़े नजर आए. वहीं, सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया. इसके साथ ही लोग भी पीएम मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू के दिन अभी तक कोई व्यक्ति घर से बाहर नहीं दिखा. वहीं, शाम के 5 बजते ही सैकड़ों की संख्या में रहने वाले सैन्य परिवारों के सदस्यों ने उन लोगों के अभिवादन में थालियां और घंटियां बजाई, जो कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे है.