बिलाड़ा (जोधपुर).जिले के बिलाड़ा उपखंड के जैतीवास गांव में सोमवार रात को हुए तिहरे हत्याकांड के आरोपी को गुरुवार को बिलाड़ा पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है. जहां आरोपी से गहनता से पुछताछ के लिए पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया है.
गौरतलब है कि जैतीवास गांव में सोमवार रात को जवरीलाल बावरी व उसकी पत्नी तोलादेवी व मासूम विक्रम की हत्या के आरोप में पुलिस ने बुधवार को जैतिवास निवासी मोतीराम पुत्र प्रेमप्रकाश सरगरा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था. वहीं पुलिस आरोपी से गहनता से पुछताछ कर तिहरे हत्याकांड का राज उगलवाना चाह रही है.
बुधवार शाम को मृतक के गांव बिरलाई जिला पाली में तीनों शवों का गमगीन माहौल में मृतक परिवार का बड़ा बेटा जो हत्याकांड का मुख्य गवाह माना जा रहा है. वहीं पुलिस सुरक्षा के बीच शवों को मुखाग्नी देने के बिरलाई लेकर गयी है. और शवों का अंतिम संस्कार करवाया.