राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: जैतिवास तिहरे हत्याकांड का आरोपी दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर - जैतीवास गांव

जैतिवास तिहरा हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को दो दिनों के लिए रिमांड पर लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

जोधपुर  न्यूज, राजस्थान न्यूज, jodhpur news, rajasthan news
जैतिवास तिहरे हत्याकांड का आरोपी दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर

By

Published : Jul 3, 2020, 1:00 AM IST

बिलाड़ा (जोधपुर).जिले के बिलाड़ा उपखंड के जैतीवास गांव में सोमवार रात को हुए तिहरे हत्याकांड के आरोपी को गुरुवार को बिलाड़ा पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है. जहां आरोपी से गहनता से पुछताछ के लिए पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया है.

गौरतलब है कि जैतीवास गांव में सोमवार रात को जवरीलाल बावरी व उसकी पत्नी तोलादेवी व मासूम विक्रम की हत्या के आरोप में पुलिस ने बुधवार को जैतिवास निवासी मोतीराम पुत्र प्रेमप्रकाश सरगरा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था. वहीं पुलिस आरोपी से गहनता से पुछताछ कर तिहरे हत्याकांड का राज उगलवाना चाह रही है.

बुधवार शाम को मृतक के गांव बिरलाई जिला पाली में तीनों शवों का गमगीन माहौल में मृतक परिवार का बड़ा बेटा जो हत्याकांड का मुख्य गवाह माना जा रहा है. वहीं पुलिस सुरक्षा के बीच शवों को मुखाग्नी देने के बिरलाई लेकर गयी है. और शवों का अंतिम संस्कार करवाया.

पढ़ें:भंवरी देवी हत्याकांडः सह आरोपी परसराम विश्नोई की अंतरिम जमानत याचिका खारिज

वहीं जघन्य तिहरे हत्याकांड से आक्रोशित बावरी समाज ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से 50 लाख की आर्थिक पैकेज व वयस्क होने पर पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी की एक मांग पत्र सरकार को भेजा है. वहीं, शीघ्र ही समाज का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलने जयपुर भी जाएंगे.

इस तिहरे हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी है. मृतकों के शव को मंगलवार शाम को राजकिय अस्पताल बिलाड़ा में हुए मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस जांच प्रक्रिया तेज कर जल्द पूरे मामले का पटाक्षेप करना चाह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details