जोधपुर.देश में तिहाड़ के बाद सबसे सुरक्षित जेलों में शुमार जोधपुर की सेंट्रल जेल में सुरक्षा में लगे कार्मिकों पर कैदियों को अवैध सामग्री उपलब्ध करवाने के आरोप तो लगते रहे हैं. लेकिन इन सबसे हटकर जोधपुर सेंट्रल जेल में एक ताजा मामला सामने आया है. इस मामले में जेल प्रहरियों एवं सुरक्षा में लगे कार्मिकों का बदमाशों से गठबंधन होता दिख रहा है.
दरसअल, जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद एक आरोपी पूनम सिंह की जमानत पर रिहा होने के बाद जेल सुरक्षा में लगी महिला जेल प्रहरियों, सुरक्षा कर्मियों को पार्टी दी गई. यह पार्टी जोधपुर-जयपुर रोड पर देवलिया के पास स्थित बदमाश के गेस्ट हाउस पर रखी गई थी.
इस पार्टी में 15 अगस्त के दिन जेल में तैनात सुरक्षाकर्मी शामिल हुए और यहां जमकर मौज मस्ती की. जेल प्रहरियों एवं सुरक्षाकर्मियों का आरोपी के गेस्ट हाउस में पार्टी करने का वीडियो बड़ा तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जेल के सुरक्षाकर्मी डीजे की धुन पर थिरकते नजर आ रहे है.