जोधपुर. जोधपुर शहर में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. जोधपुर शहर में दिन-प्रतिदिन लगभग 900 से 1000 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय ने विवि में होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रवीण त्रिवेदी ने शनिवार को सभी परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया है.
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति का कहना है कि वर्तमान समय में वैश्विक महामारी को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित की गई हैं. साथ ही जोधपुर शहर में दिन-प्रतिदिन कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं. ऐसे में छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा करवाई जाने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित की गईं हैं. कुलपति ने बताया कि शनिवार से एलएलबी सेकंड इयर और बीएड की परीक्षाएं शुरू होनी थी, लेकिन अब उन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. विश्वविद्यालय के कुलपति ने आदेश जारी करते हुए अभियांत्रिकी संकाय को छोड़कर अन्य परीक्षाओं को आगामी आदेशों तक स्थगित करने का कहा है.