राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: संभाग के सबसे बड़े विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी... कुलपति ने कहा- सरकार को भेजा है प्रस्ताव

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर संभाग का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है. यहां जोधपुर शहर सहित ग्रामीण इलाकों और अलग-अलग जिलों से भी छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं. इसके बाद भी यह विश्वविद्यालय लंबे समय से शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है.

शिक्षकों की कमी,jai narayan vyas university
JNVU में शिक्षकों की कमी

By

Published : Dec 17, 2020, 9:08 PM IST

जोधपुर.जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर संभाग का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है. जहां जोधपुर शहर सहित जोधपुर के ग्रामीण इलाकों और अलग-अलग जिलों से भी छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं. लेकिन जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय पिछले लंबे समय से शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के लगभग 90% विभागों में शिक्षकों की भारी कमी है. साथ ही कुछ विभाग ऐसे भी हैं जिनमें महज दो से तीन शिक्षक ही लगे हुए हैं.

JNVU में शिक्षकों की कमी

यह भी पढ़े:राजस्थान हाईकोर्ट ने RAS मुख्य परीक्षा का परिणाम किया रद्द...

विश्वविद्यालय में शिक्षकों के 500 पदों में से 325 शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पीसी त्रिवेदी का कहना है कि वर्तमान समय में विश्व विद्यालय में शिक्षकों की कमी के चलते हालात काफी खराब है और विश्वविद्यालय में जो खाली पद है वह सभी स्वीकृत है. इसके लिए राजस्थान सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है और जल्द ही इन सभी शिक्षकों के पदों को भर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े:2021 के पहले माह में जारी होगा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम

कुलपति ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षकों को लेकर नई रोस्टर प्रणाली लागू की है जिसके चलते विश्वविद्यालय ने एक कमेटी का भी गठन किया है और इस कमेटी की ओर से कार्य पूरा करने के बाद जल्द ही राजस्थान सरकार की मदद से शिक्षकों की भर्ती को भर दिया जाएगा. होम साइंस, पत्रकारिता और कुछ अलग सब्जेक्ट जिसमें गेस्ट फैकल्टी बुलाकर छात्र छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है. अगर इस वर्ष शिक्षकों की कमी पूरी नहीं की गई तो एआईसीसी द्वारा मान्यता रद्द कर दी जाएगी जिसको लेकर भी कुलपति ने राज्य सरकार को अवगत कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details