राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JNVU कुलपति ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, राजनीतिक दबाव से किया इनकार

विधानसभा में कुलपतियों को हटाने को लेकर विधेयक पारित होने के 24 घंटे बाद ही जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है. हालांकि कुलपति गुलाब सिंह चौहान ने राजनीतिक दबाव से इंकार कर दिया और खराब स्वास्थ्य और निजी कारणों का हवाला दिया.

By

Published : Aug 1, 2019, 5:57 PM IST

jai narain vyas university vc resigns from post

जोधपुर. विधानसभा में राजस्थान विश्वविद्यालय की विधियां संशोधन विधेयक पारित कर दिया गया. विधेयक पारित होने के 24 घंटे बाद ही जोधपुर स्थित जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति गुलाब सिंह चौहान ने अपना इस्तीफा राज्यपाल कल्याण सिंह को सौंप दिया है. राज्यपाल को सौंपे अपने इस्तीफे में कुलपति ने खराब स्वास्थ्य और निजी कारणों का हवाला दिया है. हालांकि शहर में राजनीतिक दबाव के चलते इस्तीफे की अटकलें लगाई जा रही है.

जेएनवीयू कुलपति ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, राजनीतिक दबाव से किया इनकार

कुलपति गुलाब सिंह चौहान ने इस्तीफे के बाद कहा कि लोकसभा चुनावों के समय ही वो इस्तीफा देना चाहते थे. लेकिन आचार संहिता के चलते ऐसा नहीं कर पाए. कुलपति ने कहा कि स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने और कुछ निजी कारणों के चलते उन्होंने कुलपति पद से इस्तीफा दिया है. कुलपति ने कहा कि उन पर कोई राजनीतिक दबाव नहीं था. इस दौरान कुलपति ने अपने कार्यकाल में छात्रों को समय पर डिग्रियां उपलब्ध करवाने पर खुशी जाहिर की.

पढ़ें-कभी देश में 31 प्रतिशत वोट कांग्रेस का और 19 फीसदी भाजपा का था, लेकिन अब बदल गया नजारा : सीपी जोशी

बता दें कि गुलाबसिंह चौहान जोधपुर में वर्ष 1992 के बाद अपने कार्यकाल के दौरान इस्तीफा देने वाले पहले कुलपति हैं. 6 अक्टूबर 2018 को उन्होंने चुनाव आचार संहिता से तीन घंटे पहले जेएनवीयू के वीसी का पदभार संभाला था और वह 298 दिन तक इस पद पर रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details