राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कनाडा में नौकरी के नाम पर पंजाब के युवकों को जोधपुर बुलाया, होटल में बेहोश कर लूटा - जोधपुर समाचार

जोधपुर में पंजाब के दो युवकों के साथ जहरखुरानी की घटना सामने आई है. युवक पंजाब से विदेश में नौकरी दिलाने के नाम आए थे. जिनको होटल में जहरीला भोजन खिलाकर दो बदमाशों ने लूट लिया.

कनाडा में नौकरी दिलवाने के नाम पर जो

By

Published : Jun 2, 2019, 9:50 PM IST

जोधपुर.शहर के सदर बाजार थाना इलाके में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर दो युवकों को बेहोश कर लूटने का मामला सामने आया है. जहां एक एजेंट और उसके साथी को शहर की एक होटल में जहरीला भोजन खिलाकर दो बदमाशों ने उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने उनसे लगभग 5500 कनाडियन मुद्रा, 45 सौ रुपए सहित मोबाइल और कीमती सामान लूट लिया.

पुलिस ने बताया कि पंजाब के लुधियाना में रहने वाले युवक ने ट्रैवल एजेंसी के एजेंट से कनाडा में नौकरी लगवाने को लेकर बात की. जिस पर उन्होंने जोधपुर बुलाया और जसविंदर ने जोधपुर के नई सड़क स्थित एक निजी होटल में कमरा बुक किया. पीड़ित जसविंदर सिंह ने होटल में कमरा लेने के बाद अपने परिजनों को सोशल मीडिया के जरिए वहां की लोकेशन भेजी और बताया कि मैं जोधपुर पहुंच गया हूं. उसके बाद होटल में पीड़ित युवक और उसके साथी विवेक से दो स्थानीय लोग मिलने आए और मिलने के दौरान स्थानीय लोगों ने कनाडा में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया और साथ में खाना खाया.

बदमाशों ने खाने में बेहोशी की दवा डाल दी गई थी. जिस से खाना खाने के बाद पीड़ित युवक जसविंदर और विवेक दोनों बेहोश हो गए. दोनों बदमाशों ने बेहोशी का फायदा उठाकर उनके पास रखा सामान, पैसे सब लूट लिए. घटना के बाद पीड़ित युवक का मोबाइल बंद पाया गया. ऐसे में परिजनों को संदेह हुआ तो वे जोधपुर पहुंचे और पुलिस की मदद से दोनों युवकों को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया. साथ ही होश आने के बाद दोनों युवकों ने अपने साथ हुई आपबीती परिजनों को बताई. जिस पर परिजनों ने सदर बाजार पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की.

कनाडा में नौकरी दिलवाने के नाम पर जोधपुर में हुई जहरखुरानी

पुलिस ने कनाडा में नौकरी दिलवाने के नाम पर लूटने वाले बदमाशों के मोबाइल नंबरों के आधार पर उनकी कॉल डिटेल निकलवाई.तो उसमें पंजाब के चंडीगढ़ निवासी 24 वर्षीय युवती कल्पना का नंबर मिला. जिस पर पुलिस द्वारा उससे बातचीत की गई. तो उसने बताया कि मैं विदेशों में नौकरी दिलवाने के काम करती हूं और मेरे पास एप्पलीकेशन आने पर मैंने ही मुंबई निवासी राजीव को जोधपुर भेजा था.

जिस पर पुलिस ने एक टीम तैयार कर पंजाब के चंडीगढ़ से युवती कल्पना को भी इस मामले में गिरफ्तार किया. पुलिस ने होली डे मजिस्ट्रेट के सामने कल्पना को पेश किया. जहां से कोर्ट ने लड़की को 2 दिन के रिमांड पर भेज दिया. फिलहाल पुलिस द्वारा लड़की की मदद से दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है. साथ ही पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर भी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details