जोधपुर. केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने जोधपुर में राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत प्रबुद्ध जनों की संगोष्ठी में भाग लिया. उन्होंने अपने उद्बोधन में कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के निर्णय को लेकर जानकारी दी.
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि लगातार देश में इस बात की चर्चा हो रही थी कि क्या होगा कश्मीर में. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने बहुत ही सूझबूझ के तरीके से विधेयक और बिल को सबसे पहले राज्यसभा में रखा जहां एनडीए का बहुमत नहीं था. ऐसे में वहां सफलता मिलनी आसान नहीं थी, लेकिन फिर भी दो तिहाई बहुमत से यह पारित हुआ. इससे विपक्ष के चेहरे पर मायूसी छा गई. यह बेहतर रणनीति का ही चमत्कार था. इसके बाद लोकसभा में 370 सांसदों ने अनुच्छेद 370 हटाने का समर्थन किया यह अपने आप में ऐतिहासिक निर्णय था.