राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

IT Raid in Jodhpur: जोधपुर में 20 से ज्यादा जगहों पर आईटी रेड - जोधपुर में आईटी रेड

जोधपुर शहर में करीब 20 से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमों की छापेमार कार्रवाई (IT Raid in Jodhpur) जारी है. फाइनेंस और ज्वैलरी से जुड़े बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है.

IT Raid in Jodhpur
IT Raid in Jodhpur

By

Published : Jun 16, 2022, 1:10 PM IST

जोधपुर.वित्तीय अनियमितता, कालेधन और बेनामी संपत्ति सहित अन्य की पड़ताल के लिए आयकर विभाग की टीमों ने गुरुवार सुबह जोधपुर शहर में अलग-अलग व्यवसाय से जुड़े लोगों के 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापा (IT Raid in Jodhpur) मारा है. सभी जगहों पर टीमों की कार्रवाई जारी है. आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई के लिए प्रदेश के कई कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों को शामिल कर टीमें बनाई गई है. कार्रवाई देर शाम तक चलने की उम्मीद है.

फिलहाल, विभाग की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. सभी ठिकानों पर सुरक्षा के लिए पुलिस ने जाप्ते भी लगाए हैं. जिन लोगों के कार्यालय और घरों में कार्रवाई चल रही है उनमें ज्यादातर ब्याज बट्टे, ज्वलेरी बुलियन और प्रोपर्टी व्यवसाय से जुड़े लोग शामिल हैं. जिनके घर और ऑ​फिस पर टीमें छानबीन कर रही है इसमें कई कारोबारियों के एक से अधिक स्थल भी शामिल हैं.

पढ़ें- MGP ग्रुप के 40 से अधिक ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

ABOUT THE AUTHOR

...view details