जोधपुर.शहर में अलग-अलग कारोबार से जुड़े लोगों पर चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई (IT raid in Jodhpur) साबित हो रही है. बीते 4 दिनों में इस कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग के 250 से ज्यादा अफसर लगे हुए हैं, जिन्होंने अब तक 100 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति का पता लगाया है. इसके अलावा कार्रवाई के दौरान सोने, चांदी , हीरे और हाथी दांत की भी ज्वेलरी मिली है. यह कार्रवाई आज पूरी होने की संभावना है.
आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग के अतिरिक्त निदेशक करणी दान के निर्देशक और उपनिदेशक इन्वेस्टिगेशन प्रेरणा चौधरी के नेतृत्व में चल रही यह कार्रवाई (IT raid in Jodhpur) चार टीमें कर रही है, जो जोधपुर और मुंबई में करीब 28 ठिकानों की तलाशी ले रही है. आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार रविवार तक 19 जगहों की कार्रवाई पूरी हो चुकी है. 9 ठिकानों की कार्रवाई सोमवार शाम तक पूरी होने की संभावना है. अब तक की कार्रवाई में 90 किलो सोना और 250 से 300 किलो तक की चांदी भी मिली है. इसके अलावा हाथी दांत की ज्वेलरी बरामद की गई है, जिसकी कीमत बहुत ज्यादा है.