जोधपुर. जीएसटी विभाग से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के रूप में रिटायर्ड ईश्वर किशन के पास करीब 35 हजार से भी ज्यादा डाक टिकट का संग्रह है. खास बात यह है कि ईश्वर किशन के पास साल 1947 से लेकर 2021 तक भारत में जारी किए गए सभी डाक टिकट का कलेक्शन है.
साल 1947 से लेकर 2021 तक देश में कुल 3300 तरह के टिकट जारी हुए हैं. ईश्वर किशन के संग्रह में महात्मा गांधी पर जारी बापू टिकट भी शामिल है. 1994 में बेगम अख्तर पर जारी टिकट भी उनके पास था, जिसे सरकार ने वापस ले लिया था.
ईश्वर किशन नए टिकट के लिए नियमित अंतराल पर जोधपुर के डाक टिकट ब्यूरो (Philatelic Bureau) जाते हैं. करीब 35 हजार से ज्यादा डाक टिकटों को उन्होंने सहेज कर रखा है. इसे वे भविष्य का धन मानते हैं. रिटायर होने के बाद उन्होंने अपने बच्चों को भी इस काम में शामिल कर लिया है. हालांकि पहले वे इस काम के लिए सिर्फ अपनी पत्नी ओम शान्ति का ही सहयोग लेते थे.
पढ़ें:Special : गुलाबी नगरी में गोविंद की रसोई...हर दिन ढाई हजार जरूरतमंदों तक पहुंचा रही फूड पैकेट
भारत सरकार के विशेष अवसरों पर जारी विरले डाक टिकट भी उनके पास मौजूद हैं. इनमें भारतीय मेले, साड़ियां, नृत्य, त्योहार, प्रसिद्ध मंदिरों के टिकट शामिल हैं. रामायण, महाभारत और राशि वाले डाक टिकट भगवान विष्णु के विभिन्न अवतारों वाले और आर्कियोलॉजी से जुड़े टिकट भी उनके पास हैं. भारत और अन्य देश के साथ जारी होने वाले स्टाम्प भी शामिल हैं.
रिश्तेदार ने 1972 में पहला टिकट दिया
ईश्वर किशन बताते हैं कि जब कक्षा 9वीं के छात्र थे, तब एक रिश्तेदार ने 1972 में जयपुर में एक टिकट का फर्स्ट कवर पेज दिया था. उसके बाद उन्होंने इसे अपनी आदत बना लिया. बचपन में मिलने वाले जेब खर्च से भी वे डाक टिकट खरीदते थे. जहां भी जाते वहां टिकट ही ढूंढते थे. उनकी 85 वर्षीय मां सत्यरूपा बताती हैं कि ईश्वर को यह शौक बचपन से लग गया था. 1986 में जोधपुर में डाक टिकट ब्यूरो (Philatelic Bureau ) खुला, तब कही जाकर टिकट संग्रह में थोड़ी राहत मिली. वे आज भी नियमित रूप से ब्यूरो जाते हैं.