जोधपुर.देचू थाना क्षेत्र में पिछल साल खेत में 11 पाक विस्थापितों का शव मिला था. इस मामले को 1 साल हो गया है लेकिन पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है. इस कथित आत्महत्या कांड से जुड़े एक वीडियो का क्लिनिकल साइकोलॉजीकल ऑटोप्सी करवाने के चक्कर में जांच रुकी पड़ी है.
इस प्रकरण में मृतकों में शामिल लक्ष्मी का एक वीडियो भी सामने आया था. जिसमें उसने लोगों पर कई तरह के आरोप लगाए थे. इसी वीडियो की क्लिनिकल साइकोलॉजीकल ऑटोप्सी (Clinical Psychological Autopsy) पुलिस करवाना चाहती है. वीडियो CBI की CFSL लैब दिल्ली में जांच होगी लेकिन कोरोना के चलते अभी तक यह जांच नहीं हो सकी है. पुलिस वीडियो दिल्ली भेज दिया है. इसके अलावा CFSL की टीम परिवार के एकमात्र जीवित व्यक्ति केवल राम से भी मिलना चाहती है. इसको लेकर मामले के जांच अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पवार पत्र व्यवहार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें.पिछले 48 घंटों में बाड़मेर में 7 आत्महत्या, आज 20 साल के युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर दी जान
देचू थाना अंतर्गत लोड़ता गांव (lodta mass suicide) में 9 अगस्त 2020 को एक खेत में 11 पाक विस्थापितों के शव मिले थे. संभावना जताई जा रही है कि रात को पूरे परिवार के खाने में नींद की गोलियां मिलाई गई होंगी. जिसके बाद नींद में उन्हें जहरीले इंजेक्शन लगाए गए थे. परिवार में एकमात्र जिंदा सदस्य केवल राम बचा था. पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या माना था.