जोधपुर.अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विश्व नामचीन अमेरिका की चॉकलेट कंपनी हर्शी के अनूठे हर-शी कैम्पेन में भारत से जोधपुर की पुनर्वास मनोवैज्ञानिक एवं सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी डाॅ. कृति भारती को शामिल किया गया है. कंपनी ने हर-शी कैम्पेन में चॉकलेट का स्पेशल एडिशन लांच किया. जिसमें चॉकलेट के कवर व स्लीव पर डॉ. कृति भारती की तस्वीर के साथ जींवन संघर्ष से लेकर बाल विवाह निरस्त व रोकथाम की साहसिक मुहिम को बखूबी चित्रण कर उकेरा गया है. कंपनी इस स्पेशल एडिशन चॉकलेट फ्री में वितरित करेगी.
पढ़ें:वसुंधरा की देव दर्शन यात्रा में जुटे कई विधायकों को कटारिया ने किया फोन...दिये ये निर्देश
चॉकलेट कंपनी हर्शी ने ब्राजील के बाद इस साल भारत में महिला दिवस पर हर-शी कैम्पेन चलाया है. कंपनी ने हर-शी राइजेज टाइटल से चॉकलेट का स्पेशल एडिशन लांच किया है. जिसमें सारथी ट्रस्ट की डॉ. कृति भारती की तस्वरी चॉकलेट के फ्रंट कवर पर उकेरी गई है. जिसके साथ ही जाको राखे साइयां मार सके ना कोई स्लोगन दिया गया. यानी डॉ. कृति खुद की जान जोखिम में डाल कर मासूमों का जीवन बचा रही हैं.
डॉ. कृति का बचपन भी संघर्षों में गुजरा. खुद के बचपन की तकलीफों से उबर कर अब वह मासूमों को बचा रही हैं. इससे पहले रीबोक कंपनी ने भी डॉ. कृति भारती के सम्मान में स्पेशल शूट करवाकर सोशल मीडिया कैम्पेन चलाया था.
बाल विवाह निरस्त करवाने की मुहिम
उल्लेखनीय है कि डाॅ. कृति भारती ने देश का पहला बाल विवाह निरस्त करवाकर अनूठी साहसिक पहल की थी. जिसे लिम्का बुक और वर्ल्ड रिकाॅर्ड्स इंडिया व सीबीएसई पाठ्यक्रम में भी शामिल किया गया. डाॅ. कृति ने अब तक 41 जोड़ों के बाल विवाह निरस्त करवाए और हजारों बाल विवाह रूकवाए हैं. डाॅ.कृति भारती को यूएसए की टैफेड मैगजीन ने वर्ल्ड टॉप 10 एक्टिविस्ट सूची में शुमार किया.
अंतरराष्ट्रीय संगठन पिक्सेल प्रोजेक्ट्स ने विश्व की 16 रोल माॅडल और बीबीसी की 100 प्रेरणादायक महिलाओं की सूची में कृति भारती को शामिल किया था. डाॅ.कृति यूके सरकार के नन इन थ्री सेंटर की इंटरनेशनल एडवाइजरी कमेटी में शामिल हैं. डॉ. भारती को अंतरराष्ट्रीय संगठन गर्ल्स नाॅट ब्राइट की ओर से चेंज मेकर सम्मान, लंदन में अंतरराष्ट्रीय सम्मान ग्लोबल अवाॅर्ड, मारवाड़ रत्न, मेवाड़ रत्न सहित कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है.