जोधपुर. अस्पताल में बीमार मरीजों की सेवा करना नर्सेज का कर्तव्य है. जिसे वे बखूबी निभाते हैं. लेकिन किसी मरीज के निधन के बाद भी कोई नर्स उसके परिवार व समाज के प्रति अपना दायित्व निभाता है, तो वह नाम है जोधपुर के अरविंद अपूर्वा का. डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज से जुड़े महात्मा गांधी अस्पताल में कार्यरत वरिष्ठ नर्सिंग आफिसर अरिवंद अपूर्वा ऐसा कार्य करते हैं जिसके बारे में बहुत कम सुनने को मिलता है. 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स डे पर हम आपको बता रहे हैं अपूर्वा की मानव सेवा की सच्ची कहानी...
अपूर्वा पेसमेकर लगे हृदयरोगियों की मृत्यु के बाद उनके शरीर से इसे निकालने का काम करते हैं. वे अब तक 108 पेसमेकर निकाल चुके (Nurse Arvind Apoorva removes pacemaker from dead bodies) हैं. इनमें चार साल की बच्ची से लेकर कोरोना के मरीज भी शामिल हैं. कार्डियोलोजिस्ट्स का कहना है कि पेसमेकर को निकालना इसलिए जरूरी है कि इसमें ड्राइ बैटरी लगी होती है. अगर उसे निकाला नहीं जाता हैं, तो अंतिम संस्कार के समय अग्नि की तपिश से विस्फोट होने का खतरा हो सकता है. क्योंकि लिथियम की बैटरी अधिक तापमान पर फूट जाती है.
पढ़ें:नर्स डे स्पेशल: 'कोरोना योद्धा' की भूमिका निभा रही नर्सों को समर्पित है आज का दिन
25 साल से निशुल्क सेवा:नर्सिंगकर्मी अरविंद अपूर्वा विगत 25 साल से यह काम कर रहे हैं. वह भी पूरी तरह से निशुल्क. कार्डियोलॉजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ संजीव सांधवी के निर्देशन में उन्होंने यह सेवा कार्य शुरू किया था. वे अब तक 108 लोगों के शरीर से पेसमेकर निकाल चुके हैं. अपूर्वा ने बताया कि कोरोना काल के दौरान कई हृदयरोगियों की मृत्यु हुई थी. इस दौरान उनके परिजन न तो शव के नजदीक आ रहे थे और न ही दाह संस्कार में शामिल हो रहे थे. उस समय पेसमेकर निकालना चुनौती का काम था. बिना सहयोगी के यह काम किया गया. इसके अलावा कई बार ऐसे मौके आते हैं जब परिजनों को शव चिता पर रखने के बाद याद आता है कि पेसमेकर निकलवाना है. ऐसी स्थिति में वे अपना काम छोड़कर जाते हैं. जोधपुर शहर के अलावा आस-पास के गांवों में भी वे यह निशुल्क सेवा दे रहे (Free pacemaker removal by Jodhpur nurse from 25 years) हैं. इसको लेकर उन्हें सम्मान भी मिले हैं.